Home Breaking News रोडरेज विवाद में दो युवकों को किया कार में आगवा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रोडरेज विवाद में दो युवकों को किया कार में आगवा

Share
Share

विजयनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार रात रोडरेज के बाद कार सवारों ने दो दोस्तों को अगवा कर लिया। मारपीट करने के बाद आरोपी दोनों दोस्तों को नोएडा में फेंककर फरार हो गए। उधर, अपहृत दोस्तों के साथी ने ही आरोपियों की कार का फोटो खींचकर पुलिस को दिया तो हड़कंप मच गया। पुलिस और परिजन रातभर दोनों युवकों को तलाशते रहे लेकिन बुधवार सुबह दोनों वापस लौट आए।

थाना विजयनगर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बहरामपुर निवासी अनुज ऑटो चालक है। पड़ोस में रहने वाला अनुज का दोस्त बलदेव मजदूरी करता है। दोनों शादीशुदा हैं। अनुज के मौसा प्रमोद शर्मा ने बताया कि कल सात जुलाई को अनुज के मामा की शादी है। अनुज की मम्मी और भाई के अलावा उसके बीवी बच्चे मामा के घर हाथरस जा चुके हैं, जबकि अनुज भी मंगलवार रात करीब 12 बजे उनसे 15 हजार रुपये लेकर हाथरस के लिए निकला था। उसे नोएडा के परी चौक से अलीगढ़ के लिए बस लेनी थी और इसके बाद दूसरी बस से हाथरस जाना था।

अनुज को उसका दोस्त बलदेव और ऑटो चालक दूसरा दोस्त दीपक छोड़ने के लिए निकले थे। प्रदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही वह गांव अकबरपुर बहरामपुर अंडरब्रिज की पुलिया के नीचे पहुंचे तो रास्ते से निकलने को लेकर कार सवार युवकों से मारपीट हो गई। इस दौरान दीपक वहां से भागकर थोड़ी दूरी पर खड़ा हो गया, जबकि कार सवारों ने अनुज और बलदेव के साथ मारपीट करते हुए उन्हें कार में अगवा कर लिया।

अपहरण की सूचना से पुलिस में मचा हड़कंप

See also  स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर, पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला

दीपक ने कार की नंबर प्लेट की फोटो खींचकर पुलिस को जानकारी दी। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और अपहृत दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। कार की नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को रात में ही धर दबोचा। बुधवार सुबह अनुज और बलदेव ने परिजनों को फोन कर खुद को नोएडा में बताया। इसके बाद दोनों घर लौट आए।

दोनों युवकों को चौकी पर छोड़ गए थे कार सवार : पुलिस

विजयनगर एसएचओ योगेंद्र मलिक का कहना है कि रोडरेज के बाद कार सवार लोग अनुज और बलदेव को जल निगम चौकी लेकर आए थे। पुलिसकर्मी न मिलने पर वह उन्हें वहीं छोड़ गए। इसके बाद अनुज और बलदेव हाथरस चले गए। बाद में अपहरण की सूचना दे दी। दोनों पक्षों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles