Home Breaking News कोटद्वार में मालन पुल ढहने के पीछे अनियंत्रित खनन भी बड़ा कारण, अब होगी विजिलेंस जांच
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कोटद्वार में मालन पुल ढहने के पीछे अनियंत्रित खनन भी बड़ा कारण, अब होगी विजिलेंस जांच

Share
Share

कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने की सरकार विजिलेंस जांच कराएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार विधायक व विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण काे इसके लिए आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कुंभी चौड़ स्थित बंद पड़े झूला पुल को ध्वस्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वैकल्पिक मार्ग मावकोट-कण्वाश्रम के चौड़ीकरण और सुगम बनाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मालन नदी पर बने पुल के ढह जाने के संबंध में स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री को बताया कि मालन नदी पर वर्ष 2010 में लोनिवि की ओर से करीब 1250 लाख की धनराशि से तैयार पुल मात्र 13 वर्षों में ध्वस्त हो गया। इसके कारण 38 वर्षीय हल्दुखाला कोटद्वार निवासी प्रसन्न मोहन डबराल की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। यह अत्यंत ही दुखद और निराशाजनक है।

आज रविवार का दिन है खास, पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय

हजारों परिवारों का कोटद्वार से संपर्क टूटा

खंडूड़ी ने कहा कि मालन पुल कोटद्वार और भाबर को आपस में जोड़ता था। पुल के टूटने से सिगडी झण्डीचौड़ कालालघाटी एवं कण्वाश्रम में रह रहे हजारों परिवारों का कोटद्वार से संपर्क टूट गया है। औद्योगिक क्षेत्र को भी भारी हानि उठानी पड़ सकती है। विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के हजारों निवासियों सहित औद्योगिक क्षेत्र पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए सतर्कता विभाग से खनन अवधि में संबंधित विभागों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने खंडूड़ी की सभी मांगों को मानते हुए पुल गिरने की जांच विजिलेंस से कराने की बात कही।

See also  ताइवान में 25 साल का सबसे तगड़ा भूकंप, इस तरह हिलने लगे पुल और खंभे, 7 की मौत 700 से अधिक घायल

‘शीर्ष अधिकारियों को अवैध खनन के बारे में बार-बार बताया’

खंडूडी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर स्थानीय अधिकारियों से लेकर शीर्षस्थ अधिकारियों को दूरभाष, बैठक में व्यक्तिगत रूप से और पत्राचार के माध्यम से बार-बार अवैध खनन को लेकर अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में मालन सुखरा और खा नदियों में अनियंत्रित खनन किया गया, जिसके कारण इन नदियों पर बने पुलों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इसके परिणाम स्वरूप मालन नदी पर बना पुल मात्र 13 वर्षो में ध्वस्त हो गया।

ध्वस्त होगा बंद पड़ा झूला पुल

खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री से कोटद्वार के कलालघाटी-मवाकोट मार्ग के मध्य मालन नदी पर 300 मीटर स्पॉन डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण कराए जाने के बात कही। साथ ही कुंभी चौड़ स्थित बंद पड़े झूला पुल को भी ध्वस्त करने को कहा। इस पर भी मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...