Home Breaking News UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन और IAS अफसरों के तबादले, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के डीएम बदले
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन और IAS अफसरों के तबादले, प्रयागराज, कौशांबी, बहराइच के डीएम बदले

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात को फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने आठ आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें तीन जिलों प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी के डीएम भी शामिल हैं। इनके आलावा दो जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किए गए हैं। इसके एक दिन पहले 18 आइएएस अफसरों के तबादले किए गए थे। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है जिनमें लगभग आधा दर्जन विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव बदले गए हैं।

शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। अभी तक जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रहे संजय कुमार खत्री अब डीएम प्रयागराज होंगे। यूपीआरआरडीए के सीईओ सुजीत कुमार को डीएम कौशांबी के पद पर तैनात किया गया है। कौशांबी के डीएम अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास के साथ जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक का दायित्व दिया गया है।

विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को डीएम बहराइच का पद सौंपा गया है। बहराइच के डीएम रहे शंभू कुमार अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगे। लखनऊ के सीडीओ प्रभास कुमार इसी पद पर प्रतापगढ़ भेजे गए हैं। प्रतापगढ़ के सीडीओ अश्विनी कुमार पांडेय अब लखनऊ में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात दो मंडलों में आयुक्त और छह जिलों के डीएम सहित 18 आइएएस अफसर स्थानांतरित किए गए हैं। शासन स्तर पर हुए बदलाव में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मनोज सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भेजा गया है। प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग को पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभी तक प्रमुख सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास रहे भुवनेश कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।

See also  भारत विरोधी तैयारियां कर रहा था ये बैन संगठन, NIA के एक्शन ने तोड़ दी कमर, यूपी-बिहार में की रेड

सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले की जांच का मामला गरमाने के बाद अपर मुख्य सचिव सहकारिता व निबंधक सहकारी समितियां एमवीएस रामी रेड्डी को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा को सहकारिता विभाग और निबंधक सहकारी समितियां की जिम्मेदारी दी गई है। मीणा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कथित दुर्व्यवहार को लेकर विवादों में रहे हैं। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के. रविंद्र नायक अब समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों में यह दायित्व निभाएंगे। झांसी मंडल के आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है।

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम को महानिदेशक पर्यटन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे को झांसी मंडल का आयुक्त बनाया गया है। सचिव पर्यटन एवं संस्कृति रवि कुमार एनजी अब गोरखपुर मंडल के आयुक्त होंगे। गोरखपुर मंडल के आयुक्त जयंत नार्लीकर अंतर राज्य प्रतिनियुक्ति पर आए थे। प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है।

मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अंकित कुमार अग्रवाल अब एटा के नए डीएम होंगे। विशेष सचिव पंचायती राज बालकृष्ण त्रिपाठी को अमरोहा का डीएम बनाया गया है। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह अब मुरादाबाद में यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

अपर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार अरविंद कुमार चौरसिया लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा बनाए गए हैं जो अब तक डीएम अमरोहा थे। डीएम बिजनौर रहे रमाकांत पांडेय को विशेष सचिव आबकारी के पद पर तैनात किया गया है। डीएम एटा रहीं विभा चहल को बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...