Home Breaking News UP ATS ने ISI के 2 पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा, आतंकी फंडिंग में थे शामिल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP ATS ने ISI के 2 पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा, आतंकी फंडिंग में थे शामिल

Share
Share

लखनऊ। पाकिस्तानी खुफि‍या एजेंसी आईएसआई के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले ऑटो चालक भटिंडा निवासी अमृत गिल उर्फ अमृतपाल सिंह उर्फ मंत्री और उसके मददगार रियाजुद्दीन को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। बठिंडा के फूल थाने क्षेत्र में स्थित दुल्लेवाल गांव निवासी अमृत गिल पुत्र परमजीत को 23 नवंबर को पंजाब के तलवंडी साबो से गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ के बाद उसके मददगार गाजियाबाद के भोजपुर थाना स्थित 126, अंसारिमान, फरीदनगर निवासी रियाजुद्दीन पुत्र अनवर को एटीएस ने लखनऊ से रविवार को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले अमृत गिल व रियाजुद्दीन तथा इजहारुल के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों की जासूसी करने की सूचना की जांच के बाद इन तीनों के नाम सामने आए थे। इजहारुल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वह इस समय बिहार की बेतिया जेल में बंद है। उससे पूछताछ के बाद अमृतगिल की लोकेशन मिली। आटो चालक अमृत बठिंडा सैन्य छावनी के टैंकों के बारे में आईएसआई एजेंटों को जानकारी भेजता था।

आईएसआई द्वारा रियाजुद्दीन के माध्यम से उसे लाखों रुपये दिए जाते थे। रियाजुद्दीन व इजहारुल वेल्डिंग का काम करते थे। इनकी मुलाकात राजस्थान में एक वेल्डिंग की दुकान पर काम करते समय हुई थी। उसके बाद रियाजुद्दीन भी इजहारुल के माध्यम से आईएसआई के संपर्क में आ गया। मार्च 2022 से अप्रैल 2023 के बीच रियाजुद्दीन के खाते में अज्ञात स्रोत से 70 लाख रुपये भेजे गए थे। यह धनराशि उसने अमृत गिल सहित कई अन्य को दी थी। कुछ को उसने बैंक खाते से ही धनराशि स्थानांतरित की थी।

See also  खटीमा से देहरादून आ रहे सीएम धामी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम में फंसा, पंतनगर में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

अमृत ग‍िल को ट्रांज‍ित र‍िमांड पर लाया गया लखनऊ 

अमृत गिल को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया है। वहीं रिजाजुद्दीन को लखनऊ में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एटीएस इसे अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करने की कवायद कर रहा है। वहीं टेरर फंडिंग की और जानकारी निकालने के लिए बिहार की जेल में बंद इजहारुल को भी लखनऊ लाने की कवायद की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...