Home Breaking News यूपी सरकार ने बड़ी संख्या में किए IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में हुआ फेरबदल; देखें पूरी लिस्ट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी सरकार ने बड़ी संख्या में किए IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में हुआ फेरबदल; देखें पूरी लिस्ट

Share
Share

लखनऊ। शासन ने पुलिस विभाग में बदलाव किया है। आईजी अलीगढ़ व आठ जिलों के एसपी समेत 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। अलीगढ़ रेंज की कमान संभाल रहे शलभ माथुर को आईजी स्थापना के पद पर तैनात किया गया है।

डीआईजी स्थापना प्रभाकर चौधरी को डीआईजी रेंज अलीगढ़ बनाया गया है। एसएसपी झांसी के अलावा रायबरेली, उन्नाव, सोनभद्र, औरैया, महाेबा, शाहजहांपुर व संभल के एसपी बदले भी गए हैं।

रायबरेली के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस कमिश्नरेट आगरा में तैनाती दी गई है। उनके विरुद्ध बीते दिनों एक टैक्सी संचालक के उत्पीड़न को लेकर शिकायत की गई थी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी एक निर्दाेष को जेल भेजे जाने के मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

माना जा रहा है कि इन शिकायतों के चलते उन्हें हटाया गया। झांसी के एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का नया एसपी बनाया गया है। पीएसी में तैनात रहीं सुधा सिंह को एसएसपी झांसी बनाया गया है।

नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती 

शलभ माथुर – आईजी रेंज अलीगढ़ – आईजी स्थापना, डीजीपी मुख्यालय।

प्रभाकर चौधरी – डीआईजी स्थापना, डीजीपी मुख्यालय – डीआईजी रेंज अलीगढ़।

राजेश एस – एसएसपी झांसी – एसपी शाहजहांपुर।

सुधा सिंह – सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद – एसएसपी झांसी।

डाॅ. यशवीर सिंह – एसपी सोनभद्र – एसपी रायबरेली।

सिद्धार्थ शंकर मीना – एसपी उन्नाव – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज।

चारू निगम – एसपी औरैया – सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद।

See also  ग्रेटर नोएडा में CNG का संकट, परिवहन और उद्धोग परेशानी में

अपर्णा गुप्ता – एसपी महोबा – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ।

अशोक कुमार मीना – एसपी शाहजहांपुर – एसपी सोनभद्र।

दीपक भूकर – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज – एसपी उन्नाव।

अभिषेक कुमार अग्रवाल – एसपी रायबरेली – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट आगरा।

कृष्ण कुमार – अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर – एसपी संभल।

कुलदीप सिंह गुनावत – एसपी संभल – पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज।

अभिजीत आर शंकर – अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ।

पलाश बंसल – अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़ – एसपी महोबा।

अभिनव त्यागी – अपर पुलिस अधीक्षक, कुशीनगर – अपर पुलिस अधीक्षक नगर, गोरखपुर।

अमृत जैन – सहायक पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ – प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अलीगढ़।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...