Home Breaking News यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने राइफल से खुद के सिर में मारी गोली: वाराणसी क्राइम ब्रांच में थे तैनात, 6 माह से छुट्टी पर थे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर ने राइफल से खुद के सिर में मारी गोली: वाराणसी क्राइम ब्रांच में थे तैनात, 6 माह से छुट्टी पर थे

Share
Share

प्रयागराज। क्राइम ब्रांच वाराणसी में तैनात 52 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दे दी। रविवार शाम हुई घटना का पता चलने पर पड़ोसियों से लेकर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच पड़ताल की। पता चला है कि वह छह माह पहले निलंबित हुए थे और तीन महीने से मेडिकल लीव पर थे। आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं है। पुलिस कारणों का पता लगा रही है।

गोली मारकर की आत्महत्या

तरुण कुमार पांडेय मूलरूप से गोंडा के नवाबगंज के निवासी थे। उन्होंने कई साल पहले कर्नलगंज थाना क्षेत्र के म्योर रोड पर मकान लिया था। उनकी तैनाती क्राइम ब्रांच वाराणसी में थी। बताया गया है कि पत्नी पूनम पांडेय बेंगलुरू में रहने वाले अपने बेटे ईशान पास गई हैं।

इस दौरान वह अकेले ही घर पर रह रहे थे। रविवार सुबह कहीं से मकान में आए। शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इससे पड़ोसी परेशान हो गए। घर के बाहर मौजूद एक महिला ने डायल-112 पर सूचना दी।

थोड़ी ही देर में पुलिस वहां पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। तब तक एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव और इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी पाकर डीसीपी सिटी भी फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

कमर की दर्द से परेशान थे तरुण

प्रारंभिक जांच में पता चला कि तरुण कुमार की कमर में परेशानी थी, जिस कारण वह बेल्ट बांधे हुए थे। उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दाढ़ी के पास सटाकर गोली चलाई थी। कमरे से तमाम कागजात और डायरी भी मिली है, जिसमें सुसाइड नोट तलाशा जा रहा है।

See also  महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने की महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों की समीक्षा

मार्च में की थी बेटी की शादी

पुलिस का कहना है कि इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने एक मार्च 2025 को अपनी बेटी अंशु की शादी लखनऊ में रहने वाले एक लड़के से की थी। शादी के बाद बेटी पति के साथ लखनऊ में ही रहती है। जबकि बेटा ईशान बेंगलुरू में नौकरी करता है।

पुलिस द्वारा परिवार वालों को सूचना दे दी गई है, लेकिन कुछ रिश्तेदार समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो घर का दरवाजा भीतर से बंद नहीं था, लेकिन घटनास्थल से साफ है कि इंस्पेक्टर ने आत्महत्या की है।

क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने अपनी लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर जान दी है। वह निलंबित चल रहे थे और शारीरिक परेशानी के कारण मेडिकल लीव पर भी थे। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है। घर में कई कागजात मिले हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है। परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।

-अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...

Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में...