उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अपनी मांगे मनवाने के लिए यूपी रोडवेज बस का एक ड्राइवर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. उसके द्वारा टावर से कूदने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद घंटो ये हाईवोल्टेज ड्रामा चला और घंटों की मशक्त के बाद ड्राइवर टॉवर से नीचे उतरा. यह मामला लखनऊ के कैसरबाग का है. यहां सुबह ये बस ड्राइवर अवध डिपो वर्कशाप के पास बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इसके बाद से ड्राइवर मोबाइल टावर से कूदने की धमकी देने लगा. ड्राइवर राजू सैनी अलीगढ़ डिपो का ड्राइवर है और लखनऊ-अलीगढ़ रूट पर बस चलाता है.
राजू सैनी खटारा बस चलाने और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर बेहद नाराज चल रहा था. जिस कारण वो मोबाइल टावर पर चढ़ गया. दरअसल बस चलाने में दिक्कत और बस कभी भी खराब हो जाने की जानकारी उसने विभाग के अधिकारियों को दी थी. लेकिन, उन लोगों ने राजू की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद कल राजू लगभग सुबह 8 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, और वंदे मातरमके नारे लगाने लगा. जैसे ही उस पर बस डिपो के कर्मचारियों की नजर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे
लोगों ने जब राजू को टॉवर पर चढ़ा पाया तो फौरन ही पुलिस को जानकारी दी. सरकारी बस के ड्राइवर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर राजू सैनी टॉवर पर सबसे ऊपर चढ़ गया और वंदे मातरम् के नारे लगाने लगा. इस दौरान रोडवेज बस के अधिकारी भी वहां पहुंच गए.
Lucknow, UP | A bus driver climbs on a mobile tower near Kaiserbagh bus depot over his several demands. pic.twitter.com/Of0qXCTFut
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 2, 2023
घटना के वायरल हो रहे वीडियो में अधिकारी उससे ये कहते हुए नजर आए कि सारे कर्मचारी तुम्हारे साथ है. तुम नीचे उतर आओ. वो कहते हैं कि जब साथ मिलकर बात होगी तभी तो कुछ हो पाएगा. ऐसे कैसे कुछ होगा. अधिकारियों के काफी कहने के बाद भी वो नीचे नहीं उतरा. बता दें कि अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी स्पीकर लेकर टावर पर चढ़ा था. डीजल कटौती से नाराज राजू का कहना है कि उसे कुछ चाहिए नहीं, बस सिस्टम दुरुस्त करिए. जिसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंच गए. उनके समझाने के बाद ड्राइवर नीचे उतर आया. बता दें कि ये हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 6 घंटे तक चलता रहा था.