Home Breaking News लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज का बस ड्राइवर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज का बस ड्राइवर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

Share
Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अपनी मांगे मनवाने के लिए यूपी रोडवेज बस का एक ड्राइवर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. उसके द्वारा टावर से कूदने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद घंटो ये हाईवोल्टेज ड्रामा चला और घंटों की मशक्त के बाद ड्राइवर टॉवर से नीचे उतरा. यह मामला लखनऊ के कैसरबाग का है. यहां सुबह ये बस ड्राइवर अवध डिपो वर्कशाप के पास बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इसके बाद से ड्राइवर मोबाइल टावर से कूदने की धमकी देने लगा. ड्राइवर राजू सैनी अलीगढ़ डिपो का ड्राइवर है और लखनऊ-अलीगढ़ रूट पर बस चलाता है.

राजू सैनी खटारा बस चलाने और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर बेहद नाराज चल रहा था. जिस कारण वो मोबाइल टावर पर चढ़ गया. दरअसल बस चलाने में दिक्कत और बस कभी भी खराब हो जाने की जानकारी उसने विभाग के अधिकारियों को दी थी. लेकिन, उन लोगों ने राजू की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद कल राजू लगभग सुबह 8 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, और वंदे मातरमके नारे लगाने लगा. जैसे ही उस पर बस डिपो के कर्मचारियों की नजर पड़ी तो वहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे

लोगों ने जब राजू को टॉवर पर चढ़ा पाया तो फौरन ही पुलिस को जानकारी दी. सरकारी बस के ड्राइवर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर राजू सैनी टॉवर पर सबसे ऊपर चढ़ गया और वंदे मातरम् के नारे लगाने लगा. इस दौरान रोडवेज बस के अधिकारी भी वहां पहुंच गए.

घटना के वायरल हो रहे वीडियो में अधिकारी उससे ये कहते हुए नजर आए कि सारे कर्मचारी तुम्हारे साथ है. तुम नीचे उतर आओ. वो कहते हैं कि जब साथ मिलकर बात होगी तभी तो कुछ हो पाएगा. ऐसे कैसे कुछ होगा. अधिकारियों के काफी कहने के बाद भी वो नीचे नहीं उतरा. बता दें कि अलीगढ़ डिपो का संविदा ड्राइवर राजू सैनी स्पीकर लेकर टावर पर चढ़ा था. डीजल कटौती से नाराज राजू का कहना है कि उसे कुछ चाहिए नहीं, बस सिस्टम दुरुस्त करिए. जिसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंच गए. उनके समझाने के बाद ड्राइवर नीचे उतर आया. बता दें कि ये हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 6 घंटे तक चलता रहा था.

See also  प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...