Home Breaking News महंगे होटलों में ठगकर खाता था महंगा खाना, फिर बिल देते समय ऐसे होता था फरार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

महंगे होटलों में ठगकर खाता था महंगा खाना, फिर बिल देते समय ऐसे होता था फरार

Share
Share

ऋषिकेश : महंगे होटलों में कई-कई दिनों तक रुककर बिना बिल चुकाए होटल को हजारों का चूना लगाने वाले एक शातिर ठग को मुनिकीरेती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह व्यक्ति दो माह से फरार था। ऋषिकेश के मुनिकीरेती व लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में ही अब तक इस व्यक्ति के दो ठगी के मामले सामने आए हैं। पुलिस अन्य शहरों में भी आरोपित के कारनामों की जांच कर रही है।

बीती चार दिसंबर को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस मामले में वीरभ्रद निवासी दिनेश कुमार ने बीती चार दिसंबर को मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी।

जिसमें उन्होंने बताया कि इंद्रनिल भट्टाचार्य निवासी बी -169 पांडव नगर, पूर्वी दिल्ली चार सितंबर 2022 से चार अक्टूबर 2022 तक उनके तपोवन स्थित होटल रूद्रम में रुका था। एक महीने बाद वह बिल चुकाने के लिए एटीएम से पैसे निकाल के बहाने निकला। उसके बाद वापस नहीं लौटा।

देबिना और गुरमीत ने दोनों बेटियों के साथ नए आशियाने में किया गृह प्रवेश

आरोपित इंद्रनिल पर होटल का 58 हजार 632 रुपये का भुगतान शेष था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना में पता चला कि इंद्रनिल ने इसी तरह की धोखाधड़ी लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में भी की है।

51 हजार 648 रुपये का चूना लगाया

लक्ष्मणझूला के जोस्टल होटल के मालिक को भी यह व्यक्ति 51 हजार 648 रुपये का चूना लगा चुका है। जांच में पता चला कि इंद्रेनिल इसी तरह बड़े-बड़े होटलों में कई-कई दिन रुककर होटल स्वामियों को चूना लगाता है। जिसके बाद वह बिना बिल चुकाये मौका देखकर होटल से फरार हो जाता है।

See also  होटल में ठहरा यात्री सुबह मिल मृत, मौत की दूसरी घटना सामने आई

शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित इंद्रनिल भट्टाचार्य निवासी बी -169 पांडव नगर, पूर्वी दिल्ली को नोएडा सेक्टर 19 से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कई अन्य राज्यों के शहरों में भी आरोपित इसी तरह की ठगी कर चुका है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

मार्शल आर्ट का कोच है आरोपित

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित इंद्रनिल भट्टाचार्य ने बताया कि वह मार्शल आर्ट का कोच है। कोचिंग के सिलसिले में उसका विभिन्न शहरों में आना-जाना लगा रहता है। वह अंग्रेजी में बात कर होटल संचालकों को अपने झांसे में ले लेता है। जिसके बाद वह होटल में महंगा कमरा लेकर रुकता है।

कुछ दिन तक वह नियमित रूप से होटल का बिल चुकाकर प्रबंधन को अपने प्रभाव में ले लेता है। जिसके बाद लंबे समय तक रुकने की बात कहते हुए एक साथ ही होटल का बिल भुगतान करने की बात कहता है। बाद में वह होटल संचालकों को हजारों रुपये का चूना लगाकर फरार हो जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...