Home Breaking News मुख्तार अंसारी गिरोह के शातिर बदमाश गिरफ्तार, जेल में बंद भीम सिंह का घर बना साजिश का अड्डा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्तार अंसारी गिरोह के शातिर बदमाश गिरफ्तार, जेल में बंद भीम सिंह का घर बना साजिश का अड्डा

Share
Share

आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य भीम सिंह के घर से कोतवाली पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया गया है. दरअसल गिरफ्तार किए गए सभी लोग डकैती की साजिश रच रहे थे. इस मामले में भीम सिंह का बेटा अमन सिंह और एक अन्य बदमाश फरार है.

बता दें कि भीम सिंह, अवधेश राय हत्याकांड के मामले में मुख्तार अंसारी के साथ सजा के बाद जेल में बंद है. सभी बदमाशों की गिरफ्तारी सोमवार को देर रात की गई. इनके पास से दो स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और देसी तमंचा के साथ ही कई कारतूस भी बरामद हुए हैं. स्वाट सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड मारकर सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया.

भीम सिंह के बेटे का वीडियो हुआ था वायरल

भीम सिंह के बेटे अमन सिंह ने 2 दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर एक बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कील थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पीड़ित युवक की पत्नी ने इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए भीम सिंह के न्यू प्रोफेसर कॉलोनी गोरा बाजार स्थित घर पर छापेमारी की. जब छापेमारी दल वहां पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. वहां पर 7 बदमाश डकैती की साजिश रच रहे थे. पुलिस की छापेमारी होते ही अमन सिंह और उसका एक साथी वहां से फरार हो गया.

आज का पंचांग, 2 August 2023: आज लग रहा है पंचक काल, यहां पढ़ें शुभ व अशुभ मुहूर्त

तीन पर एनएसए का केस दर्ज

See also  बाहुबली मुख्तार अंसारी दोषी करार, जेलर को धमकाने के केस में 2 साल की सजा

मंगलवार को इन सभी लोगों को कोतवाली पुलिस ने पुलिस ऑफिस में मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी जुटे हुए हैं. यह लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जिसके बाद टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.

छापेमारी में भीम सिंह के घर से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से तीन पर एनएसए के तहत केस भी दर्ज है. यह लोग करीब डेढ़ से दो साल पहले देवचंदपुर पेट्रोल पंप पर हुए लूटपाट और हत्या के मामले में भी शामिल थे. जिसमें इन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी.

Share
Related Articles