Home Breaking News ईडी का छापा पड़ते ही फरार हुए वीवो के निदेशक झेंगशेन ओउ और झांग जी, 44 जगहों पर हुई थी छापेमारी
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

ईडी का छापा पड़ते ही फरार हुए वीवो के निदेशक झेंगशेन ओउ और झांग जी, 44 जगहों पर हुई थी छापेमारी

Share
Share

नई दिल्ली। चीनी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के भारत छोड़कर भाग जाने की आशंका है। ईडी ने एक दिन पहले ही मनी लांड्रिंग की जांच के सिलसिले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में वीवो और उसकी सहयोगी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापे मारे थे और तलाशी ली थी। सूत्रों ने बताया कि झेंगशेन ओयू और झांग जी (Zhengshen Ou and Zhang Jie) के बुधवार को भारत से बाहर चले जाने का शक है। मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के डर से इन दोनों अधिकारियों के नेपाल के रास्ते भारत से भागने की आशंका जताई जा रही है।

कानून के अनुपालन करने के लिए हैं प्रतिबद्ध: वीवो प्रवक्ता

सूत्रों ने यह भी बताया कि कंपनी के खिलाफ सीबीआइ की जांच भी चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में बुधवार को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि चीन को भरोसा है कि भारत इस मामले की जांच कानून के अनुसार करेगा और कंपनी को पूरी तरह से ‘निष्पक्ष’ और ‘बिना किसी भेदभाव’ वाला कारोबारी माहौल उपलब्ध कराएगा। झाओ ने यह भी कहा कि चीन सरकार ने हमेशा चीनी कंपनियों को विदेश में व्यापार करते समय कायदे-कानून का पालन करने के लिए कहा है। हम अपनी कंपनियों के कानून सम्मत अधिकार और हितों की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से उनका समर्थन करते हैं।’

47 हजार रुपसे संदेह के दायरे में

गौरतलब है कि पिछले चार-पांच सालों में विवो कंपनी द्वारा चीन को भेजे गए 47 हजार रुपये संदेह के दायरे में है। इसमें नामों पर बनाई गई पेपर या शेल (मूखौटा) कंपनियों के मार्फत की गई अवैध कमाई का हो सकता है। मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत विवो के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद ईडी मंगलवार को 44 स्थानों पर छापा मारा।

See also  सड़क दुर्घटना में लखनऊ के सैरपुर इंस्पेक्टर की मौत, भिठौली क्रासिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...