Home Breaking News पीलीभीत: बिजली चोरी करने से रोका तो पिता को डीजल डालकर लगाई आग..जानिए पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पीलीभीत: बिजली चोरी करने से रोका तो पिता को डीजल डालकर लगाई आग..जानिए पूरा मामला

Share
Share

पीलीभीत : एक युवक ने परिवार के अन्य लोगों की मदद से सरेराह अपने पिता पर डीजल उड़ेलकर आग लगा दी। जिससे झुलसकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली में दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और आग से झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया।

अवैध बिजली कनेक्शन लेने का विरोध करने पर पिता को पीटा और फिर जलाया

सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला छोटा खुदागंज निवासी एजाज नबी के अनुसार, वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बड़ा बेटा कबाड़ी का काम करता है। वह पिछले काफी समय से उनके साथ आए दिन मारपीट करता है। तीन जून को उनके घर विद्युत विभाग की टीम ने छापा मारा था और बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया था। रविवार सुबह बेटा खुद ही अवैध रूप से बिजली का तार जोड़ने लगा। जब एजाज ने विरोध किया तो उसने घर पर लगे हैंडपंप समेत अन्य सामान को तोड़ दिया। उसके बाद मारपीट करने लगा। बाद में वह अपने कबाड़ की फेरी लगाने चला गया। इसके बाद वह अपने मंझले बेटे फरियाद को तलाशने के लिए घर से निकल आए। रास्ते में टनकपुर रोड स्थित बेनहर चौराहे के समीप बाइक पर सवार होकर बड़ा बेटा, उनकी पत्नी और पुत्रवधु आ गए। सड़क पर उन्हें रोककर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनके शोर मचाने पर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई। उन्हीं में से किसी राहगीर ने घटना की सूचना सदर कोतवाली को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया।

प्रयागराज में दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पीपलगांव पुलिस चौकी के पास हुई घटना

पीड़ित पहले भी पुलिस के पास कर चुका है शिकायत

See also  योगी सरकार ने 8 IAS अफसरों का तबादला किया, हिमांशु कुमार बने प्रमुख सचिव समाज कल्याण

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के लोग ही उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं। रविवार को बेटे के साले ने फोन कर उन्हें जान से मार देने की धमकी दी थी। उसी के बाद बेटे ने डीजल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने बेटे की करतूत की पूर्व में भी कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं।

सदर कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। पीड़ित की ओर से अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसी के अनुसार प्राथमिकी लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...