Home Breaking News जय श्री राम लिखा तो बच्चे के मुंह पर लगाया इंक रिमूवर, शिक्षिका बर्खास्त
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जय श्री राम लिखा तो बच्चे के मुंह पर लगाया इंक रिमूवर, शिक्षिका बर्खास्त

Share
Share

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक मिशनरी स्कूल में टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. छात्र द्वारा अपने टेबल पर जय श्रीराम लिखने से गुस्साए इस टीचर ने ना केवल उसके मुंह पर फ्लूड डाल दिया, बल्कि करीब एक घंटे बाद ज्वलनशील पदार्थ थिनर उसके चेहरे पर डालकर फ्लूड को मिटाने की कोशिश की. मामले की जानकारी होने पर सोमवार को हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को बर्खास्त कर दिया है.

मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में आकाश नगर स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल का है. छात्र के पिता ने बताया आकाश नगर में रहने वाला यह छात्र होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ाई करता है. वह सोमवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंचा तो रो रहा था. परिजनों ने कारण पूछा तो बच्चे ने बताया कि स्कूल में टीचर मनीषा मेसी ने उसके चेहरे पर फ्लूड डालकर करीब एक घंटे तक बैठाए रखाऔर बाद में थिनर से साफ कराया है.

इससे चेहरे पर जलन हो रही है. इसके बाद परिजनों ने तत्काल स्कूल पहुंच कर प्रिंसिपल को शिकायत देते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे ने अपने टेबल पर जय श्रीराम लिख दिया था. इसे देखते ही टीचर भड़क गई और इस करतूत को अंजाम दिया है. दूसरी ओर, मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव कुमार ने प्रिंसिपल के सामने सवाल उठाया कि जय श्री राम बोलना या लिखना कब से गुनाह हो गया, ऐसी मानसिकता वाली टीचर का किसी भी स्कूल में होना बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने वाला हो सकता है. मामला तूल पकड़ते देख प्रिंसिपल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं सस्पेंशन लेटर मिलते ही टीचर ने स्कूल प्रशासन को एक लिखित माफीनामा दिया है. इसमें टीचर ने अपने व्यवहार को शर्मनाक मानते हुए इसके लिए माफी मांगी है. हालांकि इस माफीनामे में टीचर ने छात्र पर भी गलत व्यवहार का आरोप लगाया.

See also  यूपी में नई आबकारी नीति लागू होने से कम होंगी शराब की दुकानें, राजस्व का होगा इजाफा?
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...