लखनऊ : मड़ियागांव के शालीमार गार्डन वे सोसायटी के पार्क में कुत्ता टहलाने से मना करने पर एक महिला नाराज हो गई। उसने विरोध करने वाले कुत्ता को छोड़ दिया। कुत्ता विरोध करने वालों की तरफ किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इसकी रिकार्डिंग मोबाइल में करती देख पीड़िता का फोन भी आरोपित महिला ने तोड़ दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता के पति ने मड़ियागांव थाने में आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
विरोध करने पर कुत्ता छोड़ा
शालीमार गार्डन वे निवासी अमरपाल सिंह के मुताबिक 25 अक्टूबर को सुबह उनकी पत्नी सबीना सोसायटी के पार्क में टहलने गई थीं। इस बीच शालीमार गार्डन में ही रह रही तेजस्विनी वर्मा अपने विदेशी नस्ल के कुत्ते गोल्डन रिट्रीवर व कुछ अन्य कुत्तों को लेकर पार्क में आ गईं। कुत्ता जगह- जगह गंदगी करने लगा।
सबीना का आरोप है कि विरोध जताने पर तेजस्विनी उन्हें धमकाने लगी और उन पर कुत्ता छोड़ दिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर मडिय़ांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।