Home Breaking News बदमाशों ने पुलिस से भागने के चक्‍कर में तेज रफ्तार स्‍कार्पियो से बैरियर तोड़ा, सिपाही की मौत; बिहार बार्डर के पास हुई वारदात
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाशों ने पुलिस से भागने के चक्‍कर में तेज रफ्तार स्‍कार्पियो से बैरियर तोड़ा, सिपाही की मौत; बिहार बार्डर के पास हुई वारदात

Share
Share

देवरिया। तेज रफ्तार स्कार्पियो ने यूपी- बिहार सीमा पर भटनी थाना क्षेत्र के केरवनिया चेकपोस्ट पर लगे बैरियर की रस्सी तोड़ दी। इससे अचानक उठा बैरियर ड्यूटी पर तैनात सिपाही के सिर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद स्कार्पियो छोड़कर उस पर सवार लोग फरार हो गए। स्कार्पियो का मालिक बिहार के गोपालगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह है मामला

सिपाही महानंद यादव गाजीपुर के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिबल्लमपुर के रहने वाले थे। 30 वर्षीय महानंद यादव पुत्र देव नारायण यादव की तैनाती भटनी थाने में थी। रात में उनकी ड्यूटी केरवनिया चेकपोस्ट पर लगी थी। भोर में लगभग साढ़े तीन बजे भिंगारी की तरफ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो स्कार्पियो चालक ने गति बढ़ाते हुए बैरियर में ठोकर मार दी, जिससे बैरियर की रस्सी टूट गई और तेजी से उठा बैरियर महानंद के सिर में जा लगा।

Aaj Ka Panchang 21 September: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इलाज के दौरान सिपाही ने तोड़ा दम

महानंद लहूलुहान होकर गिर गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया। देवरिया के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान सुबह लगभग सात बजे महानंद ने दम तोड़ दिया।

See also  खोराबार में बर्तन व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...