Home Breaking News कौन हैं पारुल चौधरी? साढ़े 4 करोड़ के साथ मिली DSP की नौकरी; CM योगी ने जमकर की तारीफ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कौन हैं पारुल चौधरी? साढ़े 4 करोड़ के साथ मिली DSP की नौकरी; CM योगी ने जमकर की तारीफ

Share
Share

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं पर विशेष ध्यान दे रही है और प्रदेश भर में इसका सम्मान हो रहा है। सरकार खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए नकद पुरस्कार व सरकारी नौकरी देने जैसे प्रोत्साहन दे रही है। योगी सरकार के इन्हीं प्रयास की देन है कि मेरठ जिले की पारुल चौधरी का बचपन का सपना आखिरकार पूरा हो गया।

एशियन गेम्स 2022 में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाली पारुल चौधरी को सीएम योगी ने डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा।

लखनऊ में 27 जनवरी (शनिवार) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार धनराशि और नियुक्ति पत्र वितरण का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक बड़ा आयोजन किया गया।

सीएम योगी ने एशियाई, पैरा एशियाई और 37वें राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने एवं हिस्सा लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के सात खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

पारुल चौधरी को मिला डीएसपी का नियुक्ति पत्र

प्रदेश सरकार ने 19वें एशियाई खेल-2022 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी पारुल चौधरी को 4.50 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा।

मुझे डीएसपी बनना था इसलिए जीता गोल्ड मेडल

पारुल चौधरी का कहना है कि यूपी में खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के बेहतर अवसर हैं। सीएम द्वारा प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ डीएसपी के पद पर नियुक्ति पत्र पाकर वह बेहद खुश हैं। चौधरी ने कहा, यूपी की पॉलिसी है कि अगर गोल्ड आएगा तो सीधा डीएसपी ज्वाइन करोगे तो मेरे दिमाग में यह बैठ गया और मुझे डीएसपी बनना था इसलिए मैंने गोल्ड मेडल जीतना तय किया।

See also  आईआईपीएम निदेशक अरिंदम चौधरी को 23 करोड़ रुपये की कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एशियन गेम्स में एक महिला एथलीट (पारुल चौधरी) ने कहा था कि गोल्ड मेडल इसलिए जीती हूं, ताकि हमारे राज्य में डिप्टी एसपी का पद मिल सके। मैंने उसी दिन तय किया था कि सम्मान समारोह में इस खिलाड़ी को डिप्टी एसपी पद का नियुक्ति पत्र जरूर दूंगा।

एशियन गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों ने सात स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य समेत कुल 25 पदक जीते।

एशियाई गेम्स में 5000 मीटर की दौड़ से रचा इतिहास

बता दें कि पारुल चौधरी ने एशियाई गेम्स में 5000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण हासिल कर इतिहास रचा और वहीं 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीता था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...