मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जुआ खेलने के दौरान एक शख्स ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और खेल के अंत में उसे हार बैठा. जैसे ही इस बात की जानकारी पत्नी को हुई, वह डर गई. वह तत्काल थाने पहुंची और पुलिस के सामने पति की करतूत को बयां किया. वहीं, पीड़ित पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शहर के लिसाड़ी गेट के पूर्वा अहमदनगर की इस घटना को जिसने भी सुना, दंग रह गया. महिला ने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका पति नशे का आदी है. महिला के अनुसार, उसके पति को जुए और शराब की बुरी लत है. वह अक्सर अपने साथियों के साथ जुआ खेलते रहता है. उसकी आदत से वह काफी परेशान रहती है. महिला के मुताबिक, उसका पति घर आया तो कहने लगा कि वह उसे जुए में हार चुका है. वह उसके दोस्त के पास चली जाए.
महिला ने अपने पति पर लगाए गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि उसका पति और उसके दोस्त अक्सर जुआ खेलते हैं. वह जुए में पैसे लगाते थे, लेकिन इस बार वह ऐसी हरकत करेंगे, उसे पता नहीं था. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे जबरन दोस्त के पास भेजना चाहता है. उसे डर लगने लगा तो वह सीधे थाने आ गई. महिला ने बताया कि उसे अब समझ में नहीं रहा है कि वह अब आगे क्या करे. वह कैसे घर जाए.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
महिला ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इस पूरे मामले पर लसेड़ी थाने के पुलिस अधिकारी ने महिला को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस की एक टीम उसके पति से संपर्क साधने में जुटी हुई है. महिला के पति से बात करने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.