Home Breaking News पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत, गम में पति ने भी फांसी लगाकर दी जान; जानें पुलिस ने क्या कहा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत, गम में पति ने भी फांसी लगाकर दी जान; जानें पुलिस ने क्या कहा

Share
Share

उत्तर प्रदेश की हरदोई जिले में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार नर्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद दुखी महिला के पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में दो- दो लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह महिला स्वास्थ्य कर्मी स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी और महिला को कुचल दिया.

इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी के सड़क हादसे में मौत की खबर जब पति को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत और फिर पति के द्वारा आत्महत्या करने की घटना को सुनने वाला हर व्यक्ति हतप्रभ है.

घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति नहीं सह पाया पत्नी का वियोग

बताया जा रहा है कि हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के दाउदापुर की रहने वाली मणिकर्णिका हरदोई के टड़ियावां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी. वह रोज की तरह सुबह स्कूटी से ड्यूटी के लिए स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी तभी पचकोहरा के पास में निर्माणाधीन हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को ठोकर मार दिया और उसे कुचलते हु फरार हो गया. घटना के बाद मणिकर्णिका की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना जब दाउदापुर में परिवार के लोगों को हुई तो कोहराम मच गया. इधर पत्नी की मौत का सदमा पति योगेश बर्दाश्त नहीं कर पाया और कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

See also  सादोपुर गांव में कोरोना से मौत से पति की आहत पत्नी ने बच्ची समेत जान दी

चर्चा का विषय बना आत्महत्या

पत्नी की मौत के बाद उसके वियोग में पति के द्वारा आत्महत्या के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पति पत्नी के प्यार की दुहाई दे रहे हैं. घटना के बारे में हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने में जुट गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...