Home Breaking News पत्नी ने लगाया WhatsApp पर स्टेटस, ‘अगर कोई मेरे पति को मार दे तो मैं उसको 50 हजार दूंगी’
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने लगाया WhatsApp पर स्टेटस, ‘अगर कोई मेरे पति को मार दे तो मैं उसको 50 हजार दूंगी’

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी ने ऑनलाइन ही पति की सुपारी दे डाली. वॉट्सएप स्टेटस के जरिए पति की हत्या करने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान कर दिया. पत्नी का स्टेटस देखने के बाद दहशत में आया पति थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाई है. साथ ही पत्नी के दोस्त पर भी धमकाने के आरोप लगाए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा के बाह थाना इलाके का यह मामला है. फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 9 जुलाई 2022 को उसकी शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी से विवाद होने लगा और वह उसी साल दिसंबर में अपने भिंड स्थित मायके चली गई.

पत्नी ने भिंड की अदालत में ही भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया. पति को इसके चलते तारीख पर भिंड जाना पड़ता था. इसी बीच, 21 दिसंबर 2023 को कोर्ट से तारीख पर लौटते वक्त ससुरालवालों ने दामाद को जाने से मारने की धमकी दे डाली.

अब बीते दिन पत्नी ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर पति को मारने के लिए सुपारी दे डाली. पत्नी ने स्टेटस पर लिखा, मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है. पति को मारने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि युवक की शिकातय के बाद धमकी देने और सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

See also  रूस से एस-400 खरीद पर बोला अमेरिका, उम्मीद है कि भारत से मतभेद सुलझा लेंगे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...