पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर में रहते हुए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। घर से बाहर आने के बाद भी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। इस बीच अंकिता ने पहली बार पति विक्की जैन (Vicky Jain) संग तलाक की अफवाह पर प्रतिक्रिया दी है। ETimes TV के साथ हुई बातचीत में अंकिता लोखंडे ने कहा कि वो और विक्की जैन अपने रिश्ते को किसी टीवी शो के लिए कभी जोखिम में नहीं डालेंगे।
हमारा रिश्ता टॉम एंड जैरी की तरह
ETimes TV की रिपोर्ट के मुताबिक, अंकिता लोखंडे ने तलाक की अफवाह पर सफाई देते हुए कहा, ‘ऐसा कभी नहीं होगा कि मैं और विक्की बिग बॉस के लिए अपने रिश्ते को जोखिम में डालेंगे। विक्की और मेरा रिश्ता हमेशा से टॉम एंड जैरी की तरह रहा है। मैं और विक्की पहले अच्छे दोस्त थे फिर हमनें शादी कर ली।’
अंकिता ने आगे कहा, ‘दोस्ती पहले से रही है इसलिए कई बार हम एक-दूसरे से ऐसी बातें कह देते थे, जिनका हमें एहसास नहीं होता था कि ये टीवी शो है, इसपर अच्छा नहीं लगेगा। शब्दों का काफी असर पड़ता है। इसे अब हम समझते हैं और हमें एहसास होता है कि हमें यह सब नहीं कहना चाहिए था।’
कहा, हमारा रिश्ता पहले से मजबूत
अंकिता लोखंडे ने आगे कहा, मेरा और विक्की का रिश्ता काफी मजबूत है। यही वजह है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद हम आज भी साथ हैं और आगे हमेशा साथ रहेंगे। बता दें कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद से अंकिता और विक्की अपने रिश्ते पर काफी ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में कपल उदयपुर गया था।
अंकिता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हमारे रिश्ते का शो के दौरान इस्तेमाल किया गया या नहीं। हम शो में जिस तरह से अपनी जिंदगी जी रहे थे वो रियल थी और मैं बहुत ज्यादा इमोशनल हो रही थी। मुझे कंट्रोल करना चाहिए था क्योंकि मेरे इस रवैये के कारण मेरी फैमिली काफी प्रभावित हुई। मेरा इरादा कभी भी किसी को दुख पहुंचाना नहीं था।’
इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के घर में रहने के दौरान अंकिता लोखंडे का सबसे ज्यादा झगड़ा पति विक्की जैन के साथ हुआ है। अब घर से आने के बाद खुद एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट किया कि उन्होंने घर में रहते हुए कई गलतियां की हैं। वह शो के दौरान अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं करा पाईं इसके लिए उन्हें काफी पछवाता होता है।