गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बुधवार दोपहर को एक ट्रॉला को ओवरटेक कर स्कूटी मोड़ने के दौरान हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में ले लिया है।
@ghaziabadpolice राजनगर एक्सटेंशन में स्कूटी सवार दम्पति की ट्राला की चपेट में आकर मौत, मृतकों की पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले अरुण और सुनीता के रूप में हुई। जल्दबाजी में ट्राला के सामने स्कूटी मोड़ने के कारण हुआ हादसा। @JagranNews pic.twitter.com/9MaydvxB9T
— abhishek singh sln (@gzbreport_abhi) September 13, 2023
कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम ने बताया कि स्कूटी सवार दंपती की पहचान अरुण और उनकी पत्नी सुनीता के रूप में हुई है, जो कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले थे। वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एंपायर सोसाइटी में रहते थे।
Aaj Ka Panchang, 13 September 2023: आज मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें सभी शुभ योग और मुहूर्त
अस्पताल में हो गई मौत
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि स्कूटी सवार दंपती ओमेगा चौराहे से आगे जा रहे थे। इस दौरान ही रास्ते में आए कट पर मुड़ने के लिए उन्होंने आगे चल रहे ट्रॉला का ओवरटेक कर मुड़ने की कोशिश की, तभी वे दोनों हादसे का शिकार हो गए। दोनों को उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया है।