Home Breaking News फिरोजाबाद में महिला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फिरोजाबाद में महिला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप

Share
Share

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले (Firozabad News) के तिलक नगर इलाके में शनिवार सुबह अस्पताल जा रही एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। आनन-फानन में महिला का पति उसको लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला को 3 गोलियां मारी गई थी। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

क्या कहती है पुलिस?

घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया तिलक नगर निवासी उमा देवी (35) बीमार थी और अपने पति के साथ पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास अस्पताल जा रही थी। मिश्रा के मुताबिक, उमा धीमी गति से चल रही थी, जिसके चलते उसका पति उससे थोड़ा आगे निकल गया। उन्होंने बताया कि तिलक नगर क्षेत्र में ही मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उमा को सिर में गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। उन्होंने बताया कि उमा का पति उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भेजा उनके देश

CCTV खंगाल रही पुलिस

कुमार के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

See also  Shiv Nadar Case: स्टूडेंट को लगी थी गोली, शिव नाडर यूनिवर्सिटी से पुलिस को कॉल कर बताया कि छात्रा को कुत्ते ने काट लिया
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...