Home Breaking News तेरे भाई का अपहरण किया है…, पुलिस ने केस का ऐसा किया खुलासा, कांप गए लोग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तेरे भाई का अपहरण किया है…, पुलिस ने केस का ऐसा किया खुलासा, कांप गए लोग

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक शख्स ने अपने भाई के लोन के पैसे हड़पने के लिए खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली. शख्स ने अपने आप को किडनैप कर लिया और अपने भाई को मोबाइल पर मैसेज भेजकर फरौती की रकम मांग ली. बड़ा भाई डरते हुए पुलिस के पास पहुंचा जहां पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए किडनैप हुए शख्स की तलाश शुरू की. पुलिस ने इस पूरे मामले का सिर्फ 24 घंटे में ही भंडाफोड़ कर दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव का है. जहां पर अजय कसौधन अचानक से लापता हो गाय. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन शख्स का कुछ भी पता नहीं चल सका. इसी बीच अजय के बड़े भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि तुम्हारे भाई को किडनैप कर लिया है. मैसेज में बताया कि जिस शख्स ने अजय को किडनैप किया है उसकी दुश्मनी अजय के बड़े भाई से थी और वह उसके बेटे को उठाने की फिराक में थे.

मैसेज में भी जान से मारने की धमकी

मैसेज में ये भी लिखा था कि वह बड़े भाई के बेटे को ही उठाने आए थे लेकिन उनका छोटा भाई मिल गया. मैसेज में धमकी भी दी गई कि अगर पुलिस को जानकारी दी गई तो भाई की लाश घर आएगी. पुलिस को जैसे ही इस किडनैपिंग की जानकारी मिली तो तुरंत सर्विलांस, एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस किडनैपिंग का पर्दाफाश कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

See also  मेरठ मेडिकल कालेज में नवजात चोरी कर भागते दिखा बच्चा चोर

पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेजा

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि अजय कसौधन नाम के शख्स को व्यापार में काफी घाटा हो गया है जिसकी वजह से वह परेशान है. वहीं उसके भाई ने 40 लाख रुपये का लोन लिया था. बस उसी लोन के पैसे हड़पने के लिए अजय ने यह जाल बिछाया. घटना के सामने आने के बाद अजय के भाई ने ही उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसके बाद पुलिस ने खुद को किडनैप करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर शख्स को जेल भेज दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...