Home Breaking News तांत्रिक बन कर युवकों ने झाड़फूंक के नाम पर युवती से किया गैंगरेप, नाराज भीड़ ने की जमकर‍ पिटाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तांत्रिक बन कर युवकों ने झाड़फूंक के नाम पर युवती से किया गैंगरेप, नाराज भीड़ ने की जमकर‍ पिटाई

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बदमाश तांत्रिक के भेष में दिनदहाड़े एक झोपड़ी के अंदर घुस गए और युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान जब युवती के परिजनों ने उसकी चीख-पुकार सुनी तो गांव वालों के साथ मिलकर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. लोगों ने उनके तांत्रिक वेषभूषा वाले कपड़े उतरवाए तो अंदर से दोनों बदमाश पैंट शर्ट पहने मिले.

इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की. वहीं, लड़की की मां और दादी अकेले ही दोनों बदमाशों को पीटती रही. पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.

यह पूरा मामला बाराबंकी में रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है. गांव के किनारे से गुजरने वाली सड़क पर एक गरीब परिवार झोपड़ी बनाकर रहता है. यहां दो बदमाश तांत्रिक की वेशभूषा में पहुंचे और ग्रह-नक्षत्रों को मंत्र ज्ञान से ठीक करने की बात कहने लगे. ऐसे में झोपड़ी में मौजूद मां और दादी बदमाशों के झांसे में आ गई और ज्योतिषी समझकर उन्हें अपना हाथ दिखाने लगीं.

चीख-पुकार सुनकर दौड़ी मां और दादी

इसके बाद वह दोनों वहां से चले गए, लेकिन झोपड़ी के आसपास ही घूमते रहे. इस दौरान मां गोबर के कंडे पाथने बाहर गई और दादी भी कुछ दूर चली गई. इसी का फायदा उठाकर दोनों बदमाश झोपड़ी में घुस गए और अंदर मौजूद लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. युवती की चीख-पुकार सुनकर दादी और मां दौड़कर झोपड़ी के अंदर पहुंची और दोनों को अंदर ही रोक दिया. शोर होने के बाद ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए.

See also  न्यूयॉर्क में चल रहे Beauty कंपटीशन में चले लात-घूंसे, महिलाओं ने एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां

ग्रामीणों ने दोनों की डंडों और लात-घूसों से जमकर धुनाई की और जब तांत्रिक वेषभूषा वाले कपड़े उतरवाए तो अंदर से बदमाश पैंट शर्ट पहने मिले. इसके बाद लड़की की मां और दादी ने दोनों बदमाशों को जमकर पीटा.

हिरासत में लिए गए दोनों बदमाश

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे दोनों सफदरगंज थाना क्षेत्र के बाकीपुर गांव के निवासी राहुल और मनोज हैं. पुलिस के मुताबिक युवती का मेडिकल कराया जा रहा है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अदालत में पीड़िता के बयान दर्ज कराकर जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करवाया जाएगा, जिससे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...