Home Breaking News राजौरी गार्डन में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

राजौरी गार्डन में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

Share
Share

नई दिल्ली। राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम अशोक है। अशोक रघुबीर नगर टी कैंप में परिवार के साथ रहते थे। पुलिस का कहना है कि घटना के चश्मदीद से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में आरोपितों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। घटना सोमवार रात की है।

गोलियों की आवाज सुनकर दौड़े लोग

अशोक जब अपने घर में थे, तब इनके कुछ जानकार आए और इन्हें बुलाकर पास ही स्थित एक खुले इलाके में ले गए। कहा जा रहा है कि यहां अलाव के किनारे सभी बैठे थे। तभी दो लोग आए और अशोक पर गोलियां चलाने लगे। इसके पहले की अशोक संभल पाते, उन्हें एक के बाद एक चार गोलियां लगीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

UP में 7 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बदले गए बरेली और कानपुर जोन के ADG

इधर खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अशोक अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। परिवार वालों ने इस मामले में अभी तक किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में हत्या व आर्म्स एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है।

गला दबाकर मोबाइल लूटा

उधर, एक अन्य मामले में पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में दो बदमाशों ने एक युवक का गला दबाकर मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उसे धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित मो. आदिल (18) परिवार के साथ बुराड़ी इलाके में रहता है। वह मायपुरी में अपने भाई के साथ मोटर पार्ट्स की दुकान पर काम करता है।

See also  50 लाख बीमा की राशि दिलाने के नाम पर 2.40 करोड़ ठगी करने वाला गिरफ्तार

रविवार रात को वह सीमापुरी में स्पेयर पार्ट के काम से सीमापुरी पहुंचा था। यहां रात आठ बजे काम होने पर अपनी बहन के घर साहिबाबाद जाने के लिए निकला। मस्जिद के पास पीछे से पैदल आए दो बदमाश ने उसका गला दबाकर जेब से मोबाइल निकाल लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...