Home Breaking News मौत का मांझा: बदरपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

मौत का मांझा: बदरपुर में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जोमैटो डिलीवरी बॉय की मौत, पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचला

Share
Share

नई दिल्ली। Chinese Manjha: दिल्ली में चाइनीज मांझे से परेशानियां कम नहीं हो रही है। कोर्ट की ओर से इस मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी गई मगर उसके बाद भी ये दिल्ली में चोरी छिपे बिक रहा है और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। ताजा मामले में इस चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की मौत भी हो गई है।

जानकारी के अनुसार बदरपुर थाना इलाके में रविवार देर रात सरिता विहार से बदरपुर जाते हुए तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एलिवेटेड फ्लाइओवर के ऊपर एक जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की बाइक के टायर में चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) उलझ गया। बैलेंस बिगड़ने से वह रोड पर गिर गया, उसके बाद आते-जाते वाहनों ने उसे कुचल दिया।

जिससे जोमैटो रायडर (Zomato Rider) की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को जब इस घटना का पता चला तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मरने वाले युवक की पत्नी को जब से सूचना मिली उसके बाद से उसकी तबियत बिगड़ी हुई है।

दिल्ली में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की ब्रिकी पूरी तरह से बंद नहीं हो पाई है। दो दिन पहले ही जगतपुरी इलाके में मांझे (Chinese Manjha) की चपेट में आने से अभिनव घायल हो गए थे। घायल हुआ युवक अभिनव परिवार के साथ बदरपुर में रहता हैं। वह एमबीए की पढ़ाई कर रहा हैं। उनकी बहन सुख विहार में अपने परिवार के साथ रहती हैं। अभिनव रविवार शाम को मोटरसाइकिल से मास्टरप्लान रोड पर खुरेजी से सुख विहार जा रहे थे। जैसे ही वह जगतपुरी थाने से आगे बढ़े, अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए।

See also  मतगणना को शांतिपूर्ण कराने के लिए लाइव सर्वर का हुआ रिहर्सल

पीड़ित कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनका गला काफी गहरा कट गया। गर्दन से खून बहने लगा। किसी तरह से उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे पहले भी यमुनापार में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई हादसे हो चुके हैं।

इससे पहले दिल्ली में ही दो महिलाएं भी चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुकी हैं। इनमें 61 वर्षीय विद्यावती शामिल हैं, जिनके गले को चाइनीज मांझे ने चाकू की तरह काट दिया था। दूसरी महिला 54 साल की उषा राजन हैं जिनके पैर के पिछले हिस्से में मांझे ने नस तक को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इन दोनों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करवाया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...