Home Breaking News अलीगढ़ में सीएम योगी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी मॉडल का किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍यशिक्षा

अलीगढ़ में सीएम योगी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी मॉडल का किया निरीक्षण

Share
Share

सीएम योगी आदित्‍यनाथ अलीगढ़ पहुंचे हैं। उन्‍होंने लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी मॉडल का निरीक्षण किया। सीएम योगी के साथ डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा और अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी भी हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 14 सितम्‍बर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप राज्‍य विश्‍वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्‍यास करेंगे।

सीएम, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आए हैं। सीएम, लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सीधे लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मंडलीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित बैठक करेंगे।

चार घंटे अलीगढ़ में रहेंगे सीएम

सीएम ढाई बजे तक आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका 30 मिनट का समय आरक्षित रखा गया है। सीएम, दोपहर तीन से चार बजे तक अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को चार बजे वह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

See also  अहमदाबाद से आए डाइअबीटीज़ विजय रथ को जिलाधिकारी गौतमबुध नगर सुहास एलवाई ने झंडी दिखाकर राजघाट के लिए किया रवाना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...