1000 वर्ग मीटर भूमि को हमसफर रिसोर्ट की बाउंड्री के अंदर
जोहर यूनिवर्सिटी में सरकारी व किसानों की जमीनें कबजाने के आरोपों के बाद अब आज़म खान की निजी संपत्ति ‘हमसफर रिज़ॉर्ट’ पर सिंचाई विभाग के नाले को कब्जा कर लेने का गंभीर आरोप लगा है । जांच में सही पाए जाने पर सिंचाई विभाग ने आजम खान के हमसफर रिसोर्ट को नोटिस जारी किया है।
रामपुर के सपा सांसद आजम खान पर जोहर यूनिवर्सिटी के बाद अब उसके निजी हमसफर रिसोर्ट एन्ड बैंकट हाल में सरकारी भूमि कब्जाने की शिकायत हुई जिसकी जांच में पता चला कि सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए बड़कुसिया नाले की 1000 वर्ग मीटर भूमि को हमसफर रिसोर्ट की बाउंड्री के अंदर कर कब्जा कर लिया गया है। इस मामले में सिंचाई विभाग ने हमसफर रिसोर्ट को एक नोटिस जारी
70 के अंतर्गत नोटिस जारी

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार से इस बारे में बताया कि पसियापुर शुमाली गांव के एक व्यक्ति सहादत खान ने एक शिकायत की थी कि सिंचाई विभाग की किसी जमीन पर अतिक्रमण है तो हमने अपने स्टाफ से उस जगह का मौका मुआयना कराया।।
नापतोल कराई उस जगह की जांच कराई तो उसमें पाया गया हमने वहां पर एक बड़कुसिया नाले का निर्माण कराया था जिसका गाटा संख्या 129 की 1000 वर्ग मीटर जमीन को हमसफर रिसोर्ट की चारदीवारी में डाल लिया है। हमने कैनाल एक्ट की धारा के 70 के अंतर्गत नोटिस जारी कर नहर खंड की भूमि कब्ज़ा मुक्त करने को कहा गया है।
अगर आज़म खान के रिज़ॉर्ट ने नहर विभाग की भूमि पर कब्ज़ा नही छोड़ा तो प्रशासन को रिजॉर्ट्स की दीवार तोड़कर भूमि को कब्ज़ा मुक्त कराया जाएगा।