Home Breaking News ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने लिया जायजा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण, डीएम ने लिया जायजा

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के दृष्टिगत 19 अक्टूबर को केन्द्रीय विद्यालय बुलन्दशहर में द्वितीय पाली में मतदान कार्मिकों को दिये जा रहे सामान्य और ईवीएम के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान कार्मिकों को दिये रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने कार्मिकों से प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए कहा कि निर्वाचन/मतदान से संबंधित किसी भी कार्य के संबंध में संशय होने पर उसके बारे में पूर्ण जानकारी लेते हुए निर्वाचन को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया मतदान को शान्तिपूर्वक एवं नियमानुसार सम्पन्न कराये जाने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक ग्रहण करते हुए मतदान संबंधी सभी कार्यो की जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के दिवस को ईवीएम मशीन द्वारा सही प्रकार से माॅकपोल किये जाने, मतदान समाप्त होने के उपरान्त EVM पर क्लोज़ बटन दबाने व मशीन को सही तरीक़े से बंद करने के साथ ही मतदान से संबंधी समस्त प्रपत्रों को पूर्ण करते हुए शान्तिपूर्वक मतदान कराया जाये।

उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रथम बार मतदान करा रहे हैं उन्हें अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि दोनों पालियों में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को पृथक से प्रशिक्षण दिलाया जाये। साथ ही साथ अनुपस्थित व्यक्तियों के ख़िलाफ़ अनुशासनिक कार्यवाही भी की जाएँ । आज प्रथम एवं द्वितीय पालियों में कुल 800 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि मतदान के दिवस से संबंधित समस्त प्रपत्रों को प्रशिक्षण/अध्ययन हेतु प्रत्येक कक्ष में अवलोकन के लिए उपलब्ध रखे जाये। साथ ही मतदान कार्मिकों के आई कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाये। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, प्राचार्य डायट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

See also  हैदराबाद से दुबई जा रहे एअर इंडिया के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, आई तकनीकी खराबी, 143 यात्री थे सवार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...