Home Breaking News उत्तर प्रदेश के 25 हजार इनामी बदमाश को हरिद्वार से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

उत्तर प्रदेश के 25 हजार इनामी बदमाश को हरिद्वार से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Share
Share

देहरादून। हरिद्वार के ज्वालापुर से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के 25 हजार इनामी बदमाश सतेंद्र उर्फ मुखिया निवासी सुंहैड़ा बागपत को गिरफ्तार कर लिया है। मुखिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किरठल गैंग के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल का शार्प शूटर है और मुखिया के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हत्या, लूट व गैंगस्टर के 24 मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ शातिर अपराधियों ने यूपी में गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार व देहरादून में शरण ली हुई है। सूचना मिली कि यूपी के बागपत जिले का एक कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल गैंग का सदस्य सतेंद्र उर्फ मुखिया जिसके खिलाफ बागपत के थाना रमाला में हत्या का मुकदमा दर्ज है और 25 हजार का इनामी बदमाश है, वह कुछ दिनों से हरिद्वार-देहरादून में आना जाना कर रहा है।

सोमवार रात को एसटीएफ की टीम ने हरिद्वार स्थित ज्वालापुर क्षेत्र के अहबाब नगर से इनामी अपराधी मुखिया को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुखिया के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि बदमाश धर्मेंद्र किरठल के बेटे अमन के खिलाफ जिला देहरादून के थाना डोईवाला में डकैती, हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह जिला कारागार देहरादून में बंद है। अमन की रिहाई के लिए सतेंद्र मुखिया लगातार पैरवी कर रहा था। इसी सिलसिले में वह मुकदमे से संबंधित गवाहों को प्रभावित करने के उद्देश्य से बार-बार देहरादून व हरिद्वार आता जाता रहता था।

एसएसपी ने बताया कि सतेंद्र उर्फ मुखिया के खिलाफ मेरठ, मुज्जफरनगर, बागपत व एनसीआर क्षेत्र में हत्या लूट व गैंगस्टर के 24 मुकदमे जबकि इसके साथी धर्मेंद्र किरठल पर 50 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

See also  कोरोना महामारी में मुनाफाखोरो का बोलबाला, मुनाफाखोर इंसानियत के बनेे दुश्मन, पुलिस ने की छापेमारी।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...