Home Breaking News ओमान में शेख के चंगुल में फंसीं कानपुर-उन्नाव की तीन और महिलाएं भारत लौटीं, पढ़िए उनकी दर्दनाक कहानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ओमान में शेख के चंगुल में फंसीं कानपुर-उन्नाव की तीन और महिलाएं भारत लौटीं, पढ़िए उनकी दर्दनाक कहानी

Share
Share

कानपुर। ओमान में फंसी कानपुर की दो और उन्नाव की एक महिला रविवार सुबह मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं। पहले सभी को शनिवार देर रात आना था मगर फ्लाइट लेट होने के कारण तीनों रविवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचीं। तीनों महिलाएं परिजनों को देखकर फूट फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा कि वह किसी नर्क से कम नहीं है। आठ महिनों में यातनाओं के अलावा कुछ मिला ही नहीं।

वापस लौटी एक पीड़िता कानपुर में फूल वाली गली की रहने वाली है। उनका कहना था कि पति ने छोड़ दिया था। तीन बच्चों की जिम्मेदारी थी। उस समय मुज्जमिल से मुलाकात हुई थी और उसने ओमान में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। उसने कहा था कि 50-60 हजार की नौकरी तो ऐसे ही मिल जाएगी। उसके कहने पर पीड़िता तैयार हो गई और ओमान चली गई।

वीजा के खेल में फंसी

पीड़िता का कहना था कि उसे वर्किंग की जगह ट्यूरिस्ट वीजा पर भेजा गया था। वहां पहुंचने पर ट्यूरिस्ट वीजा की अवधि खत्म हो गई तब उन्हें दोनों के बीच का अंतर पता चला। मगर तब तक जाल में फंस चुकी थी। एजेंसी संचालक ने उनका वर्किंग वीजा बनवाने के साथ काम पर शेख के यहां लगा दिया।

नर्क जैसा था जीवन

पीड़िता ने बताया कि वहां नर्क था। 20-20 घंटे काम कराया जाता था। तीन दिन में दो बार खाने को दिया जाता था। खाना भी बासी होता था। इतना ही नहीं शेख के कारिंदे कभी भी गलत हरकत करने को तैयार रहते थे और दो तीन बार प्रयास भी किया। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो दवा भी तब मिलती थी जब वह मरने की स्थिति में आ जाता था।

See also  रामपुर सांसद आजम खां का भांजा भी ब्लैक फंगस की चपेट में, पढ़िए पूरी खबर

पति नहीं रहा, बच्चों को देना था अच्छा जीवन

कांशीराम कालोनी निवासी दूसरी पीड़िता भी जब एयरपोर्ट पर उतरी तो अपने बेटों को गले लगाकर खूब रोई। उन्होंने बताया कि पति की मौत के बाद उनके सिर पर तीन बेटों की जिम्मेदारी थी। हालात ऐसे थे कि बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं सकी। तभी मुज्जमिल से मुलाकात हुई और ओमान में अच्छी नौकरी के झांसे में आ गई। पीड़िता ने बताया कि पैसे कमाकर बेटे को व्यापार कराने के इच्छा से वह ओमान चली गई। उन्हें भी वीजा के खेल में फंसाया गया और फिर उन्हें झाड़ू पोंछा, सफाई के काम में लगा दिया गया। जब वापस आने की उम्मीद बंधी तो शेख के कारिंदों ने चार लाख रुपए मांगे तब बेटे के सम्पर्क कर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी।

आत्महत्या ही विकल्प बचा तीसरी उन्नाव निवासी पीड़िता ने दिसम्बर 2020 में अच्छे काम के चक्कर में ओमान गई थी। उन्होंने बताया कि कि वहां पर जो यातनाएं मिली उसमें तो आत्महत्या ही आखिरी विकल्प लगता था। ऐसा लग रहा था कि अब जिंदा घर तो नहीं पहुंच पाएंगे। क्राइम ब्रांच की जानकारी मिलने के बाद चोरी से फोन करके अधिकारी को सब जानकारी दी। उनके प्रयासों से अब हम किसी तरह वापस आ सके हैं।

कानपुर-उन्नाव की अभी 20 से ज्यादा महिलाएं ओमान में फंसीं हैं

ओमान से भारत लौटने वाली महिलाओं ने बताया कि सिर्फ वहीं तीन नहीं कानपुर उन्नाव की 20 से ज्यादा महिलाएं वहां फंसी हुई हैं। इसके अलावा यूपी, गोवा, समेत कई राज्यों की सैकड़ों महिलाएं वहां पर इसी तरह से बंधक हैं। तीनों के परिजनों ने क्राइमब्रांच से संपर्क किया था। पुलिस ने भारतीय दूतावास से संपर्क करके कड़ी मशक्कत से महिलाओं को ओमान से रिहा कराने में सफलता मिल गई। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि वहां फंसी हुई और महिलाओं का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तक छह महिलाओं को मुक्त करा चुके हैं।

See also  Rishikesh: लक्ष्मणझूला के पास घाट में नहाने के दौरान गंगा में बहा युवक, अपने चार दोस्तों के साथ आया था घूमने

दो से मिल रहे सभी के लिंक

अब तक क्राइम ब्रांच कानपुर की तीन और उन्नाव की दो महिलाओं को वापस ला चुकी है। इन सभी के लिंक जेल भेजे गए मुज्जमिल और अतिकुर्ररहमान से मिल रहे हैं। सभी पीड़िताएं उनके सम्पर्क में आने के बाद ही ओमान गई थी। आरोपितों से पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने बंगलुरू से ऑपरेट करने वाले गिरोह के सरगना मोहम्मद अमीन को भी जेल भेजा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...