Home Breaking News कांशीराम कालोनी समेत अन्य स्थानों पर लगातार जलाया जा रहा कूड़ा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कांशीराम कालोनी समेत अन्य स्थानों पर लगातार जलाया जा रहा कूड़ा

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

सुबह से लेकर शाम तक कूड़े से उठता रहता है धुंआ, लोग अनभिज्ञ

कूड़े के ढेर में आग लगने से बढ़ रहा जिले का एक्यूआई

बुलंदशहर। दिवाली से पहले ही शहर की फिजा में कूड़ा आदि जलाकर जहर घोला जा रहा है। जिससे शहर की हवा धीरे-धीरे खतरनाक होती जा रही है। वहीं, अफसरों द्वारा कार्रवाई न किए जाने से कांशीराम कालोनी समेत जिलेभर में खुलेआम कूड़े को जलाया जा रहा है। जहां सुबह-शाम कूड़े के ढ़ेर से धुंआ उठता रहता है। जिसकी जानकारी होने के बाद भी अफसर आंखें मूंदें बैठे हैं।

गत माह से जिले की आबोहवा खराब स्थिति में पहुंचती जा रही है। जनपद दिल्ली से सटा होने और एनसीआर क्षेत्र में आने से मौसम बदलने के साथ दिवाली से पूर्व ही जिले में प्रदूषण का असर बढऩे लगा है। जिससे जिले के आसपास के क्षेत्रों की हवा खराब होने लगी है। इसके बावजूद नगर समेत जनपद भर में खुलेआम कूड़े को जलाया जा रहा है। जिससे जनपद का पीएम २.५ और पीएम १० समेत एक्यूआई बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तापमान में कमी आएगी वैसे-वैसे वायु प्रदूषण और बढ़ता जाएगा। इस पर विभागीय अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई न करने और जिलेवासियों के जागरुक न होने से जिले के हालत और अधिक खराब हो सकते है। शनिवार शाम और रविवार सुबह को नगर के कांशीराम आवास परिसर में कूड़े के ढ़ेर में आग जलती हुई नजर आई। जिसका धुंआ काफी देर तक उड़ता रहा।

अफसर नहीं करते कार्रवाई

See also  ओए... सोए हुए हैं सब लोग..! अपने ही प्लेयर पर भड़के रोहित शर्मा, स्टंप माइक में सबकुछ रिकॉर्ड

जिले में नगर पालिका और पंचायत अफसरों द्वारा कूड़ा जलाने पर रोक नहीं लगाई जा रहीं है। जिससे प्रतिदिन खुलेआम कर्मचारी और लोग कूड़े को आग लगाकर खुद ही वायु प्रदूषण कर रहे है। साथ ही जिलेभर में काफी संख्या में वाहन बिना प्रदूषण पास के संचालित हो रहे है, इस ओर परिवहन अफसर आंख बंद किए हुए है। इसके अलावा जिलेभर में विभिन्न फैक्ट्रियों द्वारा वायु प्रदूषण किया जा रहा है। अफसरों को नियमानुसार कार्रवाई कर प्रदूषण करने से लोगों को रोकना चाहिए।

बोले अफसर

नगर में कूड़ा जलाने पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही टीम बनाकर अभियान चलाया जाएगा। – मनोज कुमार रस्तोगी, नगर पालिका ईओ

जिले में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे है। जनता को भी बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जागरुक होना पड़ेगा। – आशुतोष चौहान, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...