नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर-125 में कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान एक कोविड अस्पताल से लाखों रुपये के चिकित्सीय उपकरण गायब होने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की गई है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चौहान ने बताया कि गुरुवार को जांच अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गुंजा सिंह और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. सुनील दोहरे ने स्वास्थ विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ की।
सेक्टर-125 स्थित कोविड अस्पताल से गायब लाखों रुपये मूल्य का चिकित्सीय सामान गायब होने के मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी गुंजा सिंह और डॉ. सुनील दोहरे ने कोविड अस्पताल का प्रभार संभाल चुके डॉ. एनके तिवारी, डॉ. कपिल और डॉ. अनिल कुमार को सूरजपुर स्थित मुख्यालय में तलब कर गायब सामान के संबंध में लिखित में रिकार्ड मांगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान संक्रमितों के इलाज के लिए जून 2020 में टाटा के सहयोग से सेक्टर-125 में 250 बेड्स वाला एल-1 कोविड अस्पताल तैयार किया गया था, जिसे पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद दिसंबर, 2020 में बंद कर दिया गया था। अस्पताल में टाटा कंपनी ने ही 210 बेड, गद्दे, 200 पंखे, आठ कूलर, एयर कंडीशनर, कुर्सी और मेज समेत लाखों रुपये का सामान भी दान में दिया था। कुछ सामान स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी भेजा गया था जो वापस आ चुका हैं, लेकिन दान में मिला लाखों रुपये का सामान गायब है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- के चिकित्सकीय उपकरण गायब होने
- के मामले में तीन अधिकारियों से पूछताछ
- कोविड अस्पताल से लाखों रूपये