दिल्ली से सटे नॉएडा सेक्टर 10 के सी-62 में स्थिति स्विग्गी नाम की खाना सप्लाई करने वाली कम्पनी के कर्मचारी राहुल की उस वक्त मौत हो गई जब वह ऑर्डर लेकर दिल्ली के फेस-3 इलाके में जा रहा था तभी रास्ते में बारिश होने के चलते सड़क पर पानी भरा हुआ था और एक गड्डे में पानी भरा होने से बाइक डिस्बैलेंस हो गई। और वह गिर गया वही पास में लगे बिजली के पोल में आ रहे करेंट की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही पुलिस ने पीड़ित परिवार के दिल्ली में मामला दर्ज करा दिया है। और यहां भी अपनी कार्यवाही में जुट गई है। वही गुस्साए परिजन और कम्पनी के कर्मचारी आज कम्पनी के बाहर एम्बुलेंस में शव रखकर कम्पनी के खिलाफ खड़े होकर मदद की गुहार लगाने लगे। लेकिन कम्पनी का कोई भी आदमी ने बाहर आकर नहीं देखा।
भीड़ नॉएडा के सेक्टर 10 के सी-62 स्थिति स्विगी कम्पनी के खड़ी एम्बुलेंस में राहुल नाम के व्यक्ति का जो कल तक इस कम्पनी में काम करता था उसका शव रखकर कपंनी से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इन्हे कोई अबतक मदद नहीं मिली है। दरअसल शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे राहुल खाने का ऑर्डर लेकर दिल्ली के फेस-3 इलाके में गया तो बारिश की बजह से पानी से भरा गड्डे में बाइक डिस्बैलेंस हो गई। जिससे वह गिर गया और पास में लगे बिजली के पॉल में आ रहे करेंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वही पुलिस के अधिकारिओं की माने तो दिल्ली में मौत होने की बजह से इनकी कार्यवाही वहाँ करवा दी गई है, वाकी यहां ये लोग आये है, तो हम कम्पनी से बात करके जितनी हो सके इनकी मदद करवा रहे है, ताकि ये इस शव को लेकर अपने गांव विहार के जा सके।
