Home Breaking News गजियाबाद से बाइक चोरी कर बुलंदशहर में की थी गैस एजेंसी मालिक से लूट।
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गजियाबाद से बाइक चोरी कर बुलंदशहर में की थी गैस एजेंसी मालिक से लूट।

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: बुलंदशहर दुर्गा भारत गैस गौदाम के मालिक से 28 जुलाई को हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र के बम्हैटा कालौनी स?ह्मे दो माह पहले अपाची बाइक चोरी की थी। इसी बाइक से लूट की थी। लुटेरे बाइक को घटना स्थल पर ही छोडकर भाग गए थे।

पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई को बदमाशों ने गैस संचालक जयप्रकाश शर्मा निवासी यमुनापुरम के रहने वाले से दो लाख रूपए उस समय लुट लिए थे ज बवह पैसा लेकर अपने नौकर के साथ अपने घर जा रहे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके पर ही चोरी की बाइक को छोडकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चार बदमाश विकास, सचिन, अरूण, लक्ष्मण को अरेस्ट किया है। चारों के कब्जे से दो तमंचे, आधा दर्जन कारतूस व लुटी हुई दो लाख की नगदी में से 34 हजार रूपए ही बरामद कर पाए है। बताया कि बदमाशों को वाहन चैकिंग के समय बीति रात को एनएच 91 दोस्तपुर फलाई ओवर के पास से अरेस्ट किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 34 हजार रूपए बरामद किये है। जबकि दो लाख की लूट हुई थी। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि बाकि की रकम से ऐश अययाशी में उडा दिए।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की थी। उसी बाइक से लूट की थी। पुलिस ने चार बदमाशों को अरस्ट किया है। पकडे गए बदमाश शातिर अपराधी है।

See also  प्रेस रिलीज़:
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...