नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर थाना गुलावठी पुलिस ने अपराधियों की नाक में दम कर दिया है। थाना गुलावठी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि मौ0 नन्नू खां निवासी एक अभियुक्त बिना लाइसैंस के अपने मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चला रहा है। इस सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त अरशद को उसके मकान से बिना लाइसैंस अनाधिकृत रुप से पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ व बने-अधबने पटाखे आदि बरामद किये गये।
एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि थाना गुलावठी क्षेत्र में बीती रात पुलिस को एक अच्छी रिकवरी करने में सफलता मिली है, जिसमें 35 पेटी पटाखे हैं लगभग डेढ़ लाख पटाखों की संख्या है, एक बौरी सफेद पाउडर है, एक बौरी सिल्वर पाउडर है,(एक हजार बंब) के खोखे है, जो दिवाली पर जलाए जाते हैं, एक टेपिंग मशीन है, इस तरीके से एक व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस फैक्ट्री को गलत तरीके से संचालित किया जा रहा था छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।