गगन बंसल की रिपोर्ट
जहांगीराबाद : रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने नगर पालिका द्वारा बुध की पैंठ पर संचालित कान्हा गौशाला में गौपूजन किया। इसके बाद विधायक ने गांव भोपुर स्थित गौशाला पर भी गोपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद लिया। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा व पालिका अध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर, प्रधान पति हरीश सरावत ने संयुक्त रुप से गायों को टीका लगाकर गुड़ खिलाया व फूल माला पहनाकर गौपूजन किया। इस दौरान भोपुर स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान से यज्ञ भी किया गया।
क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि गौ माता की सेवा करने से अपनी संस्कृति व अपने राष्ट्र की रक्षा होती है। वहीं पशु चिकित्सक डॉ अंकुर चौहान ने गायों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान अशोक शर्मा, मुनेश प्रधान, हरपाल मीणा, जगदीश सिंह, नरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, चौ.सतपाल बालियान, भूपेंद्र राघव टिटोटा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।