ग्रेटर नोएडा में नए साल का जशन मानने की तैयारी लोग कर रहे है वही ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने अपनी कमर कासली है और आज पूरे ग्रेटर नोएडा में जगह जगह चेकिंग के अभियान चलाया जहाँ आज ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर डॉग स्कॉट के साथ पहुंची कमांडो टीम और मॉल, होटल, पब, डोस्को ओर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में सघन चैकिंग अभियान चलाया और सुनिचित किया कि किसी तरह की लापरवाही तो नही बरती जा रही है और निर्देश दिए गए है अगर कोई कमी है तो उन कमी को पूरा कर लिया जाए अन्यथा सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी। ग्रेटर नोएडा में आज सभी मॉल्स और पब ,बस स्टैंड ,होटल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पुलिस ने चेकिंग की है आप तस्वीरों में साफ साफ देखा सकते है कि डॉग स्क्वाड के साथ साथ कमांडो की टीम ने सभी मॉल्स और बस स्टैंड सिनेमा घरों की चेकिंग की और सभी को सतर्क रहने के लिए कहा और साथ ही साथ सभी रेस्ट्रॉन्ट और मॉल्स को हिदायत दी किसी भी तरह की लापरवाही नही बरतनी चाइये