Home Breaking News छह को खुर्जा में लगेगा निशुल्क मेगा ऑर्थो शिविर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

छह को खुर्जा में लगेगा निशुल्क मेगा ऑर्थो शिविर

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। कोरोना काल के दौरान लोगों को निःशुल्क परामर्श देने के लिए मेगा आर्थो शिविर का आयोजन किया जाएगा। जो खुर्जा के दिगंबर जैन समाज ओर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से किया जाएगा। शिविर का आयोजन छह दिसंबर को दाताराम चौक स्थित बाघ मंदिर में किया जाएगा। जो सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित रहेगा। आयोजक डॉ अतुल मिश्रा ने बताया कि शिविर में लोग ब्लड शुगर, बीएमडी और आर्थो संबंधी बीमारियों का परामर्श ले सकते है। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।

See also  क्या था निठारी कांड? जिसके नाम से आज भी कांप उठती है रूह, जानें कब क्या हुआ
Share
Related Articles