Home Breaking News जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर : कलेक्ट्रेट के सभागार में रविवार को जनपद में अनारम्भ एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने विभागों की परियोजनावार विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विधानसभा क्षेत्र बुलन्दशहर में उप निर्वाचन होने पर आचार संहिता प्रभावी होने से पूर्व जिन परियोजनाओं में शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त की गई है और अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है उन कार्यो को 2 दिवस में प्रारम्भ कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अभी तक धनराशि अवमुक्त होने के उपरान्त भी कार्य शुरू नहीं किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को अवगत कराया जाये।

जिलाधिकारी ने परियोजनावार समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुुए कहा कि मैनपाॅवर बढ़ाते हुए निर्माण कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड गुलावठी में कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण कराये जाने पर कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा शासन से धनराशि अवमुक्त होने के उपरान्त वर्तमान तक कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करते हुए कार्य शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपी स्टेट कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन लि0 को निर्देश दिये कि जनपद में अन्य 02 कस्तूरबा गांधी छात्रावास क्रमशः खुर्जा एवं डिबाई में निर्माण कार्यो को शीघ्रता से शुरू किया जाये ताकि निर्धारित समयानुसार निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।

See also  UK Board Result 2024: कल सुबह घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम, जानिए कितने बजे देख सकेंगे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा औरंगाबाद अहीर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के संबंध में समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियत्रंण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण करा दी गई है, निर्माण कार्य को 2 दिवस में शुरू करा दिया जायेगा। डायट में सुदृढ़ीकरण कार्य कराये जाने के संबंध में जानकारी दी गई कि टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, कार्य को कल शुरू किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में डबल स्टोर बैरिक का निर्माण, विजिटर शैड का निर्माण एवं कृषि विद्यालय बुलन्दशहर में कृषक प्रशिक्षण छात्रावास निर्माण की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा करते हुए लो0नि0वि0 को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़कों की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है उनमें टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराया जाये। साथ ही जिन सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें।

जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बुलन्दशहर जनपद में कोई भी आवारा गौवंश सड़क पर घूमता न पाया जाये। आवारा गौवंशों को अभियान चलाकर पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाये। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र की गौशाला में गौवंशों के संरक्षण हेतु धनराशि को समय से उपलब्ध कराया जाये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...