पट्टेदारों को शिफ्ट करें या दें मुआवजा
नोएडा के गेजा गांव के पास 45 मीटर छोड़ बनी पूरी सड़क,
जमीन के 27 पट्टेदारों ने शिफ्ट करने पर दी है सहमति,
कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी से पूछा पट्टेदारों को शिफ्ट करें या दें मुआवजा,
नोएडा अथॉरिटी ने सरकार को भेजा है अधिग्रहण प्रस्ताव,
7 दिसम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई,
करतार सिंह ने दाखिल की है याचिका,
हाईकोर्ट ने कहा पूरी सड़क बनायी जाय,
चीफ जस्टिस डी बी भोसले और जस्टिस एम के गुप्ता ने की खंडपीठ में हुई सुनवाई ।