दिनांक 7 अकटुबर 2017 , जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा में एलमुनी मीट का आयोजन किया गया है। संस्थान में,अपने पुराने एलमुनी को उनकी सफलता और उनके अनुभवो से वर्तमान छात्र परिचित कराने के के लिए और उनके स्वागत की तैयारियां धूम धाम से किया गया है।संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग जो कि इस आयोजन की निगरानी कर रहे है उन्हीने ने तैयारियों के जायजा लेकर खुद को अस्वसत करते नज़र आये।साथ ही सभी तैयारियों का बहुत बारीकी से अवलोकन किया।इस मीट में देश भर में कार्यरत लगभग 500 जीएन आईओटीएन भाग लेने वाले है।