Home Breaking News डम्पिंग ग्राउंड के खिलाफ महापंचायत
Breaking Newsनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

डम्पिंग ग्राउंड के खिलाफ महापंचायत

Share
Share

नोएडा के सेक्टर-123 में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। महापंचायत का आयोजन में हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा, ग्रामीण, सेक्टरवासी, सामाजिक संस्थाओं के लोग और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ये लोग धारा 144 का उलंधन कर शामिल हुए और सेक्टर 123 में बनने वाले डंपिंग ग्राउंड बनाये का विरोध किया। लोगो की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है, जिले की सात थानो की पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए है।

नोएडा के सैक्टर 123 में आयोजित महापंचायत लोगो ने यहा बन रहे डंपिंग ग्राउंड का पुरजोर तरीके से विरोध किया और कहा की डंपिंग ग्राउंड को यहा किसी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। इनका कहना हैं की नोएडा प्राधिकरण अपनी जिद पर अड़ा हुआ हैं और यहाँ पर रहने वाली लाखों जनता के जीवन के साथ खिलबाड़ कर रहा हैं आखिर प्राधिकरण ऐसा कर हम लोगों के जीवन से खिलबाड़ क्यों कर रहा हैं। इस महापंचायत में लोगो का जन प्रतिनिधि के किलफ काफी रोष दिखा और कहा गया की यदि फैसला नहीं बदला तो आगामी 2019 में होने वाले चुनाव का खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा |

 

महापंचायत में महात्मा गांधी वेशभूषा में प्रदर्शन करने पहुंचे एसपी सिंह का कहना था की ये वेशभूषा उन्होने ये संदेश देने के लिए धरी है उनका विरोध शांतिपूर्ण है उनका ये भी कहना है डंपिंग ग्राउंड बने लेकिन शहर के बीच नहीं।विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन, सरकार द्वारा दिए जा रहे आश्वासन झूठे हैं। प्राधिकरण तानाशाह बना हुआ है। वह सिर्फ शहर को कचरे के ढेर में तब्दील करना चाहता है। अधिकारी तो तबादला लेकर यहां से चले जाएंगे। लेकिन हमें यहां जीवन भर रहना है। ऐसे में यहां फेंके जाने वाले कूड़े से संक्रमण व बीमारियों की खतरा रहेगा। यह बीमारी हमारे को बच्चों को लग सकती है। भविष्य के लिए यहां हम डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने देंगे।

See also  पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

महापंचायत में लोगो की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिले की सात थानो के कोतवाल और पुलिस बल, पुलिस लाइन के जवान और पीएसी के 300 जवान तैनात किए गए है। उपद्रवी लोगो को चिन्हित करने के साथ 50 लोगो बॉन्ड डाउन किया गया कुछ लोगो जेल भी भेजा गया है।Whois Domain Data

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...