ग्रेटर नोएडा। दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर मंगलवार सुबह हल्द्वानी मोड़ के समीप हल्की सी बारिश में जलभराव होने से जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान बाइक सवार लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई बाइक सवार तो पानी में गिर गए। पुलिसकर्मियों को पानी में घुसकर जाम खुलवाना पड़ा। जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर रहे हैं।
दादरी-सूरजपुर मार्ग पर कुलेसरा से सुत्याना के बीच बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या रहती है। सड़क पर जलभराव की वजह से जाम की स्थिति बन जाती है। पानी भरने की वजह से सड़क के दोनों तरफ रहने वाले लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ता है। लोगों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम न होने की वजह से रोड पर पानी जमा हो जाता है, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ता है।
प्राधिकरण से शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। मंगलवार सुबह हुई हल्की सी बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दी। सड़क पर पानी भरने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। इस बीच बाइक सवार लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क में गड्ढे होने की वजह से कई बाइक सवार पानी में गिर गए। दादरी सूरजपुर मार्ग पर जाम की सूचना पर ईकोटेक तीन कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने पानी में घुसकर किसी तरह जाम खुलवाया। इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश में पानी भरने की वजह से रोड पर जाम लग जाता है। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।