शाहजहापुर में चुनाव के दौरान बीजेपी नेता की पिटाई
शाहजहापुर में चुनाव के दौरान बीजेपी नेता की पिटाई के मामले में एक दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कल चुनाव के दौरान पोलिंग स्टेशन पर बीजेपी नेता मनोज कश्यप की पिटाई कर दी गई थी। बीजेपी समर्थकों के थाने पर हंगामें के बाद ही मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ एक पुलिसकर्मी की तहरीर पर बीजेपी नेता के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा पहंुचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिल्हाल दोनों की मामलों में जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल कल चुनाव में जलालाबाद नगरपालिका के सरस्वती विद्या मन्दिर पोलिंग स्टेशन पर एजेन्ट बने बीजेपी नेता मनोश कश्यप की बार बार पोलिंग स्टेशन के अन्दर जाने को लेकर बूथ पर तैनात पुलिस से विवाद हो गया था। मना करने पर बीजेपी नेता मनोज कश्यप दारोगा से भिड़ गये थे। इसके बाद बूथ पर तैनात दारोगा और पुलिसकर्मियों ने बीजेपी नेता की जमकर पिटाई कर दी थी। पिटाई के बाद बीजेपी नेता ने अपने समर्थकों के साथ जलालाबाद थाने में जाकर थाने का घेराव किया और जमकर हंगामा काटा।