नीरज शर्मा की रिपोर्ट
राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया निर्देशित
बुलन्दशहर : राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु 15 दिसम्बर 2020 से 15 फरवरी 2021 तक चलाये जा रहे अभियान के संबंध में मंगलवार के दिन वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देशित किया गया कि राजस्व ग्रामों में खतौनियों को ग्राम सभा की खुली बैठक में पढ़ा जाये। इसके साथ ही प्रविष्टियों को नामांत्रण बही में भी दर्ज कराया जाये। अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि रेण्डम आधार पर अभियान की चैकिंग की जाये। अविवादित विरासत दर्ज करने संबंधी इस अभियान के कार्यो की 10 प्रतिशत राजस्व ग्रामों में अपर जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी/तहसीलदार स्तर से क्रांस चैकिंग भी करायी जाये। वीडियो काफ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन/तहसीलदार को निर्देश दिये कि राजस्व ग्रामों में खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज करने के लिए लेखपाल एवं संबंधित कर्मियों के माध्यम से कार्यो को सुनिश्चित कराया जाये।