Home Breaking News नॉएडा में मार्च तक बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा मिनी स्टेडियम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में मार्च तक बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा मिनी स्टेडियम

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटैडा जूनियर हाईस्कूल में निर्माणाधीन मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का काम जल्द पूरा कर बच्चों को यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नए सत्र में मार्च से मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धमेंद्र सक्सेना ने बताया कि इटैडा जूनियर हाईस्कूल में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए दस एकड़ जमीन पर मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। यहां बच्चों को दस खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसका निर्माण जिम्मेदारी एचसीएल फाउंडेशन कर रही है।

उनका कहना है कि पिछले दिनों आए बेसिक शिक्षा मंत्री ने भी इटैडा में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम बच्चों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्टेडियम को जल्द से जल्द पूरा करने और निर्माण में उचित सामग्री का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यहां बच्चों को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए कोच नियुक्त किए जाएंगे।

इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मिनी स्टेडियम में बच्चों के लिए क्रिकेट, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स ट्रैक, वॉलीबॉल, फुटबॉल और टेबल टेनिस का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है। यहां दो नेट लगाए गए हैं, जिन पर क्रिकेटर अभ्यास कर सकेंगे। अनुमान है कि इस साल के अंत स्टेडियम को पूरा कर लिया जाएगा। नए सत्र में मार्च से मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा।

See also  ULFA-I ने गणतंत्र दिवस पर बंद के आह्वान से बनाई दूरी, CM हिमंत सरमा ने अलगाववादी संगठन के फैसले का किया स्वागत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...