कानपुर: खाडेपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हत्या करने के इरादे को लेकर हमला कर दिया,,, और कई बार वार किए,,, लेकिन बेटी ने शोर मचाना शुरू कर दिया,,, जिसको सुनकर आये लोगों ने महिला को बचा लिया,,, आपको बताते चलें खाडेपुर में रमेश और अर्चना नामक पति पत्नी रहते हैं,,, जिनकी शादी शाहपुर में मझावन के पास में हुई थी,,, और उनके दो लड़के और एक लड़की है,,, जानकारी करने पर पता चला कि सोमवार सुबह बड़ा लड़का कोचिंग के लिए गया था और छोटी बेटी घर पर थी,,, उसी समय पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया,,, जिसको छोटी बेटी ने देख लिया और जोर जोर से चिल्लाने लगी,,, शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग आ गए और किसी तरीके महिला की जान उसके पति से बचा ली,,, वहीं सूचना मिलते मौकें पर पहुंची पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू की और लहूलुहान महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा,,, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है,,, और पति की तलाश शुरू की जा चुकी है,,,।