ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच कोट के पुल पर हुई मुठभेड़। ग्रेटर नॉएडा के दादरी में उस वक़्त गोलिओ की आवाज से गूंज उठा जब दादरी पुलिस तक़रीबन रात 11 बजे कोट के पुल के पास चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे। पुलिस ने उन युवक को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक सवार युवको ने बाइक नहीं रोकी और चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करदी जिसके जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाशों के ऊपर फायरिंग की जिसमे 1 बदमश दीपक के गोली जा लगी और 1 बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामियाब रहा। मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश दीपक है जो की ग्रेटर नॉएडा के दनकौर का रहने वाला है जिसपर करीब एक दर्जन लूट और डकैती के मुकदमे दर्ज है। दीपक के पास से एक तमाचा और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश दीपक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल यहां चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में आते दिखे बाइक पर सावर 2 युवको को पुलिस ने रोका तो ये भागने लगे। और पीछा करने पर पुलिस पॉर्टी पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायिरंग में 21 बदमाश के पैर में गोली जा लगी जबकि एक बदमाशों भागने में कामियाब रहा। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।