नीरज शर्मा रिपोर्ट
बुलंदशहर: देश में छोटे कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की शुरुआत छोटे कारोबारियों को कारोबार करने के लिए, मगर बैंक स्टाफ और दलालों ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को ठगी का कारोबार बना लिया यूपी के बुलंदशहर के खुर्जा से ऐसे ही सत्तर मझोले कारोबारियों को इलाहाबाद बैंक के मैनेजर और दलालों ने ठगा हैं, मुद्रा लोन में ठगी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो दलालों समेत इलाहाबाद बैंक के मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर में पुलिस अफसर को आप बीती सुना रहे यह सभी छोटे कारोबारी हैं, बस दो हजार अट्ठारह में खुर्जा इलाके कि इलाहाबाद बैंक की शाखा ने इन सभी छोटे कारोबारियों को कारोबार के नाम पर पचास हजार रुपए का प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिया था। इन सभी छोटे कारोबारियों को पचास हजार रुपए लोन की रकम से 35 हजार रुपए दिए गए, उसमें से पंद्रह हजार भी रिश्वत के नाम पर डकार लिए, समय बीता चला गया मगर कुछ समय पहले इन सभी कारोबारियों को बैंक से कॉल पहुंचा कि उन्होंने अपने लोन की बकाया रकम जमा नहीं की, बैंक के फोन के बाद इन सभी सत्तर कारोबारियों को पता चला कि इन सभी के नामों पर दो लाख रुपए के लोन की अदायगी हैं, और यह सभी कारोबारी बैंक मैनेजर और दलालों की ठगी का शिकार हुए हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत इलाहाबाद बैंक की ब्रांच से सामने आने के बाद पुलिस ने दो दलालों समेत बैंक मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 504, 506, ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।