Home Breaking News फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की पुलिस प्रशासन से हुई बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की पुलिस प्रशासन से हुई बैठक

Share
Share

आज सेक्टर-34 सामुदायिक केंद्र में सेक्टर की सुरक्षा के सम्बंध में फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 और सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा के बीच बैठक आयोजित हुई ।बैठक में अध्यक्ष के के जैन द्वारा सेक्टर-34 आये दिन होने वाली चैन-स्नैचिंग एवं चोरी आदि घटनाओं के मद्देनजर सेक्टर-34 पुलिस चौकी में स्टाफ बढ़ाए जाने एवं सेक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने हेतू अनुरोध किया, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सेक्टर-34 में कोविड19 से सम्बंधित जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने एवं सेक्टर के मुख्य प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाए जाने का अनुरोध किया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा द्वारा अरावली चौकी में पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने, सेक्टर 34 के समस्त मार्गो पर बैरियर लगाए जाने,वेण्डर जोन के अतिरिक्त रेहड़ी-पटरी को नियंत्रित करने,सेक्टर-34 में कोविड19 से सम्बंधित जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन सुनिश्चित करने, पुलिस गश्त बढ़ाये जाने, अपार्टमेंट गेटों पर पीसीआर द्वारा इंट्री करने आदि हेतू पूर्ण आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ सहायक पुलिस उपायुक्त द्वारा आरडब्ल्यूए सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वरिष्ठ नागरिकों हेतु सवेरा कार्यक्रम एवं यूपी कोप एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तार से बताया
इस दौरान थाना सेक्टर 24 के प्रभारी रामेश्वर कुमार अरावली चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सुधीर चौधरी,दिनेश भाटी,के सी रावत,एस के सिंघल,एस पी चमोली,राजेश कुमार राय,कर्नल अतुल सरीन,एम पी शर्मा,देवेन्द्र डिमरी प्रतिम भौमिक आदि उपस्थित रहे।

See also  ईडी ने अंसल ग्रुप पर कसा शिकंजा, पुलिस समेत कई विभागों से मांगी जानकारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...